नई दिल्ली: छोटी-छोटी बातों पर दिल्ली में झगड़ा होना और एक दूसरे पर जानलेवा हमला करना आम हो रहा है. ताजा मामला द्वारका जिला के छावला थाना इलाके से सामने आया है. जहां एक दुकानदार पर ग्राहक ने कैंची से हमला कर दिया. इस हमले में दुकानदार बुरी तरह से घायल हो गया. जिसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सुचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिनकी पहचान मोहित और हरिश्चंद्र के रूप में हुई है. पुलिस इस मामले में आगे की पूछताछ कर रही है.
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस ने बताया कि घायल की पहचान 26 साल के मिथुन के रूप में हुई है, जो नजफगढ़ के रोशनपुरा इलाके में रहता है और छावला थाना इलाके में बैग बनाने का छोटा सा दुकान चलाता है. आरोप है कि जब मिथुन ने कस्टमर से पैसे मांगे तो बहस बाजी करने लगा और ज्यादा पैसे की बात कहकर झगड़ा करने लगा. फिर गुस्से में आकर आरोपियों ने मिथुन के ऊपर कैंची से हमला कर दिया. जिससे उसके शरीर पर कई जगह चोट लगी है. घटना की सूचना पाकर छावला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा के दनकौर से सामने आया है, जहां दनकौर में लेनदेन के विवाद में दुकानदार को गोली मारने वाले दो आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गयी. दोनों आरोपियों का कपड़े का लेनदेन में विवाद हो गया था. इसके बाद आरोपियों ने दुकानदार को गोली मार दी. गोली दुकानदार के कंधे में लगी थी, जिनको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के कब्जे से दो अवैध तमंचा तीन खोखा और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है.