नई दिल्ली: देशभर में लॉकडाउन से कुछ राहत देने का जहां केंद्र सरकार ने ऐलान कर दिया है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली लॉकडाउन के बाद भी कुछ बाजारों में भीड़ का चौंकाने वाला नजारा देखने को मिल रहा है. जिसने सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों की धज्जियां उड़ा दीं. मामला पुरानी दिल्ली की एक बाजार का है. जहां सुबह 5 बजे से 7:30 बजे तक भरी भीड़ देखने को मिली.
खारी बावली बाजार में लगी भीड़
कोरोना वायरस के संकट की वजह से देश में लॉकडाउन लागू है. दिल्ली में किसी तरह की छूट देने से राज्य सरकार ने फिलहाल इनकार कर दिया है. क्योंकि राज्य के हालात गंभीर हैं. ऐसे में पुरानी दिल्ली के खारी बावली मार्केट के बाहर से जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो चिंता बढ़ाने वाली है. बाजार के बाहर भारी भीड़ दिखीं. लोग पैदल बिना मास्क और बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए मंडी में जा रहे थे. यहां तक की मंडी जा रही गाड़ियों की भी कतार लग गई थी. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग जैसे किसी भी नियम का पालन होता हुआ नहीं दिखा है. भीड़ इतनी ज्यादा था कि जाम लगने जैसी नौबत आ गई है.
लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां
अब ऐसे में ये नजारा सरकार की चिंता बढ़ा सकता है. क्योंकि लोगों को राहत देने के लिए जो मंडी खोलने पर विचार किया जा रहा था. अगर इस तरह की भीड़ है और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती हैं. तो लॉकडाउन का सारा मकसद ही बेकार हो जाएगा. जो की कोरोना वायरस को लेकर चिंता बढ़ा सकता है.