नई दिल्लीः साउथ दिल्ली तिगड़ी थाना इलाके के लोगों को खबर मिली थी कि दिल्ली सरकार स्कूल में राशन बंटेगा. फिर क्या था सुबह से ही लोगों की भीड़ स्कूल के आगे जमा हो गई, अब लोगों को इंतजार था राशन मिलने का.
देखते ही देखते सुबह से दोपहर हो गई लेकिन राशन नहीं मिला. वहीं इस बात की जानकारी पुलिस को भी नहीं मिली कि इतनी भीड़ कैसे जुट गई.
मीडिया का कैमरा जब चला तो पुलिस भी हरकत में आ गई और वहां जुटे लोगों को हटाने लगी. लोगों से बात करने पर पता चला कि उन्हें टीवी समाचारों द्वारा खबर मिली थी कि तिगड़ी थाना अंतर्गत दिल्ली सरकार का स्कूल है, जहां राशन बांटा जाएगा. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राशन कल बंटेगा.