नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के एक शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान मुकेश के रूप में हुई है, जो हरियाणा के बहादुरगढ़ का रहने वाला है. उसके पास से पुलिस ने एक लोडेड पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है और उसपर हत्या की कोशिश और आर्म्स एक्ट की धारा में एफआईआर दर्ज है.
स्पेशल पुलिस कमिश्नर रवींद्र सिंह यादव ने बताया कि पिछले महीने दो अक्तूबर को साउथ वेस्ट दिल्ली के पालम गांव थाना इलाके में एक जमीन विवाद में आरोपी मुकेश ने अपने सहयोगी विक्की संन्यासी और अन्य लोगों के साथ मिलकर एक महिला पर गोली चलाई थी. जांच और छानबीन के दौरान, सोनू चौधरी और प्रवीण गर्ग नाम के दो आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था. जबकि मास्टर माइंड मुकेश गिरफ्तारी से लगातार बच रहा था.
इसी बीच आरोपी के एक गवाह को धमकी देने की भी शिकायत पुलिस को मिल रही थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक और शिकायत दर्ज की थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच की एक टीम ने आरोपी शूटर की गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू की. टेक्निकल और मैनुअल सर्विलांस के आधार पर सहायक सब इंस्पेक्टर कुलदीप मान और हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र सिंह को पता चला की आरोपी शूटर झड़ौदा कलां में आने वाला है.
यह भी पढ़ें-नोएडा के सेक्टर 145 में गोलीबारी, आपसी विवाद में SSR कंपनी के PSO को सहकर्मी ने मारी गोली
इसके बाद डीसीपी सतीश कुमार की देखरेख में एसीपी यशपाल, इंस्पेक्टर अक्षय की टीम ने ट्रैप लगाकर आरोपी को मौके पर हथियार के साथ दबोच लिया. पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह नंदू गैंग का शूटर है और अब गिरोह के सदस्य के रूप में काम करता है. हाल ही में उसे नंदू ने विक्की सन्यासी से मिलकर क्राइम की योजना को अंजाम देने में हेल्प करने का ऑर्डर दिया था. इसके बाद उसने विक्की संन्यासी के साथ मिलकर प्रॉपर्टी विवाद को लेकर पालम गांव थाना इलाके में एक महिला पर गोली चला दी थी.
यह भी पढ़ें- Two Delhi Cops In CBI Net: रिश्वत लेते दिल्ली पुलिस के दो सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, CBI की टीम ने दबोचा