नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने डबल मर्डर के सनसनीखेज मामले में फरार चल रहे वांटेड को दबोच लिया है, जिसकी पहचान विकास के रूप में हुई है. वह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का रहने वाला है. पुलिस की नजर से बचने के लिए आरोपी मयूर विहार के पास एक कलोनी में रह रहा था.
स्पेशल सीपी रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि इस वांटेड क्रिमिनल को गिरफ्तार करने के लिए एसीपी अरविंद कुमार की देखरेख में एक टीम को लगाया गया था. पुलिस टीम लगातार इसके बारे में टेक्निकल सर्विलांस से पता लगा रही थी. जब पुलिस को पता चला कि यह आजकल मयूर विहार इलाके में रह रहा है, तो पुलिस टीम ने वहां पर छापा मारकर इसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के अनुसार, दिल्ली के गोकुलपुरी थाना इलाके के भागीरथी विहार में रहने वाले 72 साल के राधेश्याम वर्मा और 68 साल की उनकी बुजुर्ग पत्नी वीणा की हत्या उनके घर में कर दी गई थी और घर से कैश और ज्वेलरी लेकर गायब हो गया हो गया था. उस मामले में स्थानीय पुलिस ने छनबीन के बाद मृतक बुजुर्ग दंपति की बहू मोनिका को पहले गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ में पता चला था कि इस वारदात में मोनिका का लवर आशीष और उसका फ्रेंड विराज भी शामिल है.
ये भी पढ़ें : Ghaziabad Crime: सड़क पर सरेआम एक युवक को ITS कॉलेज के छात्रों ने पीटा, 4 आरोपी गिरफ्तार
मोनिका की निशानदेही पर आशीष को लोकल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन विकास उस समय से फरार चल रहा था. इसकी गिरफ्तारी के लिए स्थानीय पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी. इस वांटेड क्रिमिनल को गिरफ्तार करने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम टेक्निकल सर्विलांस की मदद ले रही थी. आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था. आखिरकार पुलिस ने इसे ट्रेप कर लिया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें : Firing in Saket Court Complex: महिला पर गोली चालने वाले वकील की निशानदेही पर पिस्टल बरामद