ETV Bharat / state

Delhi Crime: क्राइम ब्रांच ने द्वारका में मुठभेड़ के बाद काला जठेड़ी गैंग के 2 बदमाशों को दबोचा - Kala Jathedi Gang

दिल्ली के द्वारका इलाके में मुठभेड़ के बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने काला जठेड़ी गैंग के 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आधी रात को हुए एनकाउंटर में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 6, 2023, 10:08 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने द्वारका जिले में काला जठेड़ी गैंग के दो बदमाशों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाशों की पहचान विक्की और नरेंद्र के रूप में हुई है. गिरफ्तार दोनों बदमाश हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले हैं. आधी रात को हुई मुठभेड़ में कोई घायल नहीं हुआ है. दोनों तरफ से कुल 5 राउंड फायरिंग हुई, जिनमें से दो राउंड गोली बदमाशों की तरफ से चलाई गई. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी तीन राउंड फायर किया.

ये भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी गैंग हथियार सप्लाई करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने सूचना मिलने पर द्वारका सेक्टर 23 थाना इलाके के बामडोली से धूलसिरस जाने वाले रास्ते पर बदमाशों का पीछा करना शुरू किया. स्पेशल सीपी रविन्द्र सिंह यादव के निर्देश पर एसीपी नरेश कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार की टीम ने पीछा करके बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, तो उन्होंने फायर कर दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने भी गोली चलाई और भागने से पहले दोनो बदमाशों को पकड़ लिया. उनसे पूछताछ की जा रही है और उनके पुराने मामलों के बारे में पता लगाया जा रहा है.

शुरुआती जांच में यह पता चला है कि इस बदमाश ने द्वारका सेक्टर 9 थाना इलाके में गुप्ता बिल्डर के घर के बाहर फायरिंग की थी. उस मामले में द्वारका साउथ थाना में एफआईआर दर्ज किया गया था और फायरिंग की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी. उस मामले में द्वारका जिले की ऑपरेशन सेल की टीम भी बदमाशों के बारे में टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर पता लगा रही थी. क्राइम ब्रांच की टीम भी इनके पीछे लगी हुई थी. गौरतलब है कि गुप्ता बिल्डर के पालम वाले ऑफिस में भी पहले फायरिंग हुई थी, उस समय भी क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें: दो करोड़ रुपए न देने पर प्रॉपर्टी डीलर के घर पर फायरिंग, गैंगस्टर काला जठेड़ी के नाम पर डराया

नई दिल्ली: दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने द्वारका जिले में काला जठेड़ी गैंग के दो बदमाशों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाशों की पहचान विक्की और नरेंद्र के रूप में हुई है. गिरफ्तार दोनों बदमाश हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले हैं. आधी रात को हुई मुठभेड़ में कोई घायल नहीं हुआ है. दोनों तरफ से कुल 5 राउंड फायरिंग हुई, जिनमें से दो राउंड गोली बदमाशों की तरफ से चलाई गई. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी तीन राउंड फायर किया.

ये भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी गैंग हथियार सप्लाई करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने सूचना मिलने पर द्वारका सेक्टर 23 थाना इलाके के बामडोली से धूलसिरस जाने वाले रास्ते पर बदमाशों का पीछा करना शुरू किया. स्पेशल सीपी रविन्द्र सिंह यादव के निर्देश पर एसीपी नरेश कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार की टीम ने पीछा करके बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, तो उन्होंने फायर कर दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने भी गोली चलाई और भागने से पहले दोनो बदमाशों को पकड़ लिया. उनसे पूछताछ की जा रही है और उनके पुराने मामलों के बारे में पता लगाया जा रहा है.

शुरुआती जांच में यह पता चला है कि इस बदमाश ने द्वारका सेक्टर 9 थाना इलाके में गुप्ता बिल्डर के घर के बाहर फायरिंग की थी. उस मामले में द्वारका साउथ थाना में एफआईआर दर्ज किया गया था और फायरिंग की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी. उस मामले में द्वारका जिले की ऑपरेशन सेल की टीम भी बदमाशों के बारे में टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर पता लगा रही थी. क्राइम ब्रांच की टीम भी इनके पीछे लगी हुई थी. गौरतलब है कि गुप्ता बिल्डर के पालम वाले ऑफिस में भी पहले फायरिंग हुई थी, उस समय भी क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें: दो करोड़ रुपए न देने पर प्रॉपर्टी डीलर के घर पर फायरिंग, गैंगस्टर काला जठेड़ी के नाम पर डराया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.