नई दिल्लीः क्राइम ब्रांच डब्ल्यू आर 2 की टीम ने एक युवक को दाे कट्टा, एक जिंदा कारतूस और चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार (Crime branch caught a young man with katta) किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान शाहिद खान के रूप में हुई है. यह दिल्ली के विकासपुरी का रहने वाला है. डीसीपी राजेश देव के अनुसार क्राइम ब्रांच WR-2 की टीम को स्ट्रीट क्राइम पर लगाम लगाने और अवैध हथियारों को रखने वाले बदमाशाें की पकड़ के लिए निर्देश दिए गए थे.
एसीपी संतोष कुमार और क्राइम ब्रांच WR- 2 के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार की निगरानी में हेड कॉन्स्टेबल मयंक, भंवर, कांस्टेबल अशोक और अन्य की टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम सूत्रों को सक्रिय कर द्वारका जिले में एक्टिव बदमाशों के बारे में जानकारियों को विकसित करने में लगी थी. इसी क्रम में पुलिस को शाहिद खान के बारे में सूचना मिली. सूत्रों ने बताया कि वह अवैध हथियार और चोरी की स्कूटी से खेड़ा पार्क के पास आने वाला है.
जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मैन्युअल और टेक्निकल सर्विलांस की सहायता से ट्रैप लगाकर आरोपी को उत्तम नगर के हस्तसाल गांव स्थित खेड़ा पार्क के पास से (Youth arrested with katta in Uttamnagar) दबोच लिया. तलाशी में उसके पास से .315 बोर का एक कट्टा व एक जिंदा कारतूस मिला. स्कूटी की तलाशी ली गयी ताे डिग्गी से भी एक कट्टा बरामद किया गया. जांच में स्कूटी के उत्तम नगर थाना इलाके से चोरी हाेने का पता चला. पूछताछ में उसने एक और स्कूटी चोरी करने की बात बताई. इसे मोहन गार्डन से चुरायी थी. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दूसरी स्कूटी काे भी बरामद कर लिया.
इसे भी पढ़ेंः गाजियाबादः Toy Gun लेकर ज्वेलरी शॉप में लूटपाट करने पहुंचे दो युवक, पढ़िये कैसे पकड़ाया
शाहिद ने बताया स्कूल में उसकी एक लड़की से दोस्ती हुई थी. उसके स्कूल में पढ़ने वाले दो लड़के गोलू और अनिकेत इस बात से चिढ़कर अक्सर उसे धमकी देते रहते थे और पिटाई करते थे. बदला लेने के लिए उसने दोनों की हत्या करने का निर्णय लिया. इसके लिए उसने हस्पताल गांव के रघु नामक शख्स से दो कट्टा और कारतूस खरीदा. फायरिंग कर हथियार को टेस्ट भी किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.