नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस कंट्रोल में नहीं आ रहा है. इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. राजधानी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 25 हजार के पार चला गया. इसके बावजूद भी शासन और प्रशासन कई जगहों पर लापरवाह नजर आ रहा है.
आपको बता दें कि दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव के हुमायूंपुर में कोरोना का मरीज पाया गया. जिस घर में कोरोना का मरीज है, वहां पर पोस्टर जरूर चस्पा कर दिया गया है. लेकिन ना तो इलाके को सील किया गया है और ना ही कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है.
साथ ही आसपास के निवासियों ने सफदरजंग थाने जाकर एसएचओ से गुहार लगाई कि उस घर को सील कर दिया जाए. घर से किसी भी परिजन को बाहर ना निकलने दिया जाए, लेकिन थाने के एसएचओ ने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि यह हमारी जिम्मेदारी नहीं है.
स्थानीय लोग इलाके में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर काफी परेशान हैं. स्थानीय लोगों का कहना हैं कि यहां पर ना तो अब तक कोई डीएम आया है और ना ही एसडीएम आया है.
इतना ही नहीं पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई आला अधिकारी भी अभी तक इलाका के जायजा लेना आया है. यहां तक कि बीट ऑफीसर भी अब यहां पर दिखाई नहीं दे रहा है.
स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि हम लोगों को इलाके में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से डर लगने लगा हैं. लेकिन शासन और प्रशासन सुध लेने के लिए तैयार नहीं है और हमारी जिंदगी के साथ भी खिलवाड़ हो रहा हैं.