नई दिल्लीः दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर लगाम लगती नजर आ रही है. कई इलाकों में संक्रमण या तो बिल्कुल खत्म हो चुका है, या फिर बहुत ही कम मामले सामने आ रहे हैं. इसी बीच द्वारका में भी कोविड के मामलों में कमी आ रही है. एमसीडी के इंस्पेक्टर रोहतास ने कहा कि लॉकडाउन और डीडीएमए कि गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की वजह से आज संक्रमण के मामलों में कमी आयी है.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली: 5.5 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर, 24 घंटे में 233 की मौत
रोहतास ने लोगों से कहा है कि आगे भी सख्ती से नियम का पालन करते हुए घर पर ही रहें, जिससे जल्द से जल्द दिल्ली को कोरोना मुक्त किया जा सके. मौसमी बीमारी को लेकर उन्होंने कहा है कि एमसीडी दिल्ली में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए लोगों को जागरूक कर रहा है.
उन्होंने कहा है कि बारिश के कारण दिल्ली में डेंगू, मलेरिया, चिकुनगुनिया, जैसी बीमारियों की शुरुआत हो सकती है. इसलिए कहीं भी पानी को जमा ना होने दें. कूलर का पानी बदलते रहें और जहां पानी जमा होता है, वहां पेट्रोल-डीजल या फिर केरोसिन का छिड़काव करें.