ETV Bharat / state

पालम: तिरंगा चौक का सड़क निर्माण शुरू, AAP विधायक ने किया उद्घाटन

दिल्ली के पालम के महावीर एंक्लेव स्थित भगत चंद्र हॉस्पिटल से तिरंगा चौक तक की सड़क को डेंस कारपेटिंग रोड बनाने का काम शुरू हो चुका है. 'आप' विधायक भावना गौड़ के जरिए इस सड़क निर्माण का उद्घाटन किया गया.

construction work of dense carpeting road started at palam in delhi
पालम में डेंस कारपेटिंग सड़क निर्माण का हुआ उद्घाटन
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 2:01 PM IST

नई दिल्ली: पालम के महावीर एंक्लेव स्थित भगत चंद्र हॉस्पिटल से तिरंगा चौक तक की सड़क को बनाने की दिशा में पहला कदम लिया जा चुका है. जिसमें स्थानीय आम आदमी पार्टी से विधायक भावना गौड़ द्वारा सड़क के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया.

पालम में डेंस कारपेटिंग सड़क निर्माण का हुआ उद्घाटन

लोगों को गुजरने में होती थी समस्या

आपको बता दें कि इस सड़क पर कई बड़ी-बड़ी शॉप्स और मॉल भी है, जिनसे सामान खरीदने के लिए पालम की काफी सारी जनता वहां पहुंचती है. सड़क के खराब होने के कारण वहां आने-जाने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. मार्केट एसोसिएशन के लोगों की सिफारिश पर स्थानीय विधायक भावना गौड़ द्वारा इस सड़क को डेंस कारपेटिंग वाली सड़क बनाया जा रहा है. इसी सड़क के निर्माण कार्य के उद्घाटन लिए विधायक भावना गौड़ पालम के महावीर एनक्लेव पहुंची.

1.25 करोड़ की लागत से बनाई जा रही सड़क

विधायक भावना गौड़ के अनुसार, इस सड़क की दोनों साइड पर डेंस कारपेटिंग की जाएगी और बीच के हिस्से पर आरसीसी या फिर टाइल्स लगाई जाएगी. इस सड़क को फर्स्ट क्लास सड़क बनाने के लिए 1.25 करोड़ की लागत लगाई जा रही है.

नई दिल्ली: पालम के महावीर एंक्लेव स्थित भगत चंद्र हॉस्पिटल से तिरंगा चौक तक की सड़क को बनाने की दिशा में पहला कदम लिया जा चुका है. जिसमें स्थानीय आम आदमी पार्टी से विधायक भावना गौड़ द्वारा सड़क के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया.

पालम में डेंस कारपेटिंग सड़क निर्माण का हुआ उद्घाटन

लोगों को गुजरने में होती थी समस्या

आपको बता दें कि इस सड़क पर कई बड़ी-बड़ी शॉप्स और मॉल भी है, जिनसे सामान खरीदने के लिए पालम की काफी सारी जनता वहां पहुंचती है. सड़क के खराब होने के कारण वहां आने-जाने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. मार्केट एसोसिएशन के लोगों की सिफारिश पर स्थानीय विधायक भावना गौड़ द्वारा इस सड़क को डेंस कारपेटिंग वाली सड़क बनाया जा रहा है. इसी सड़क के निर्माण कार्य के उद्घाटन लिए विधायक भावना गौड़ पालम के महावीर एनक्लेव पहुंची.

1.25 करोड़ की लागत से बनाई जा रही सड़क

विधायक भावना गौड़ के अनुसार, इस सड़क की दोनों साइड पर डेंस कारपेटिंग की जाएगी और बीच के हिस्से पर आरसीसी या फिर टाइल्स लगाई जाएगी. इस सड़क को फर्स्ट क्लास सड़क बनाने के लिए 1.25 करोड़ की लागत लगाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.