नई दिल्ली: पालम के महावीर एंक्लेव स्थित भगत चंद्र हॉस्पिटल से तिरंगा चौक तक की सड़क को बनाने की दिशा में पहला कदम लिया जा चुका है. जिसमें स्थानीय आम आदमी पार्टी से विधायक भावना गौड़ द्वारा सड़क के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया.
लोगों को गुजरने में होती थी समस्या
आपको बता दें कि इस सड़क पर कई बड़ी-बड़ी शॉप्स और मॉल भी है, जिनसे सामान खरीदने के लिए पालम की काफी सारी जनता वहां पहुंचती है. सड़क के खराब होने के कारण वहां आने-जाने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. मार्केट एसोसिएशन के लोगों की सिफारिश पर स्थानीय विधायक भावना गौड़ द्वारा इस सड़क को डेंस कारपेटिंग वाली सड़क बनाया जा रहा है. इसी सड़क के निर्माण कार्य के उद्घाटन लिए विधायक भावना गौड़ पालम के महावीर एनक्लेव पहुंची.
1.25 करोड़ की लागत से बनाई जा रही सड़क
विधायक भावना गौड़ के अनुसार, इस सड़क की दोनों साइड पर डेंस कारपेटिंग की जाएगी और बीच के हिस्से पर आरसीसी या फिर टाइल्स लगाई जाएगी. इस सड़क को फर्स्ट क्लास सड़क बनाने के लिए 1.25 करोड़ की लागत लगाई जा रही है.