नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के नांगलोई इलाके में ताजिया जुलूस के दौरान हंगामा मच गया. शनिवार शाम मोहर्रम के मौके पर ताजिया निकाला जा रहा था. ताजिया के जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. इस वजह से अचानक भगदड़ मच गई. पथराव में कई लोग घायल भी हुए. इस दौरान हालत हो संभालने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज शुरू कर दी. करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने माहौल को पूरी तरह से शांत किया और दर्जनों लडकों को हिरासत में लिया.
पुलिस ने मामला दर्ज करके सौ से ज्यादा मोबाइल फोन से बनाई वीडियो और सोशल मीडिया पर अपलोड वीडियो को भी जब्त किया है. पुलिस वीडियो की सहायता से हुड़दंगियों की पहचान करके उनके ठिकानों पर छापेमारी कर उनको पकडऩे की कोशिश कर रही है.
बताया जा रहा है कि जुलूस में शामिल लोग ताजिया को सूरजमल स्टेडियम के अंदर ले जाना चाहते थे, लेकिन स्टेडियम का गेट बंद था. इस कारण पुलिस जुलूस में शामिल लोगों को अंदर जाने से मना कर रही थी. इसी बात पर जुलूस में शामिल लोग भड़क गए और पथराव शुरू कर दिया. स्थिति यह हो गई कि बस में सवार यात्रियों को सीट के नीचे छुपना पड़ा. इस दौरान बस में कुछ लोगों को चोट भी लगी है.
मामले की जानकारी होने पर अलग-अलग थानों से पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ना शुरू किया. मामले को शांत करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करनी पड़ी. वहीं असामाजिक तत्वों ने नांगलोई थाना के एसएचओ की गाड़ी को छतिग्रस्त कर दिया. पत्थराव की चपेट में आधा दर्जन से ज्यादा पुलिस वाले आ गए, जिनको तुरंत नजदीक के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया. मौके पर जिला के डीसीपी और दूसरे आला अधिकारी पहुंचे हुए हैं. हालांकि अब वहां पर सिचुएशन को कंट्रोल कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें: Muharram: जहांगीरपुरी में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाला जा रहा ताजिया जुलूस, पुलिस ने की खास व्यवस्था