नई दिल्ली: लद्दाख एयरपोर्ट पर हुए एक कार्यक्रम में लद्दाख एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी अब सीआईएसएफ के हाथों में दे दी गई है. बता दें कि इस एयरपोर्ट पर तैनात होने वाली सीआईएसफ यूनिट का नेतृत्व डिप्टी कमांडेंट रैंक के अधिकारियों द्वारा ही किया जाएगा.
कार्यक्रम में शामिल हुए कई अधिकारी
इस अवसर पर सीआईएसएफ महानिदेशक राजेश रंजन बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए. वही लद्दाख के एलजी उमंग नरूला, सीआईएसएफ के एयरपोर्ट सेक्टर के एसडीजी एमए गणपति लद्दाख के आईजीपी सतीश खंडरे समेत कई अधिकारी भी शामिल हुए. कार्यक्रम में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सीनियर अधिकारी, सीआरपीएफ और कई एयरलाइन कंपनी के प्रतिनिधि भी शामिल हुए.
चाबी के रूप में सौंपी सुरक्षा व्यवस्था
कार्यक्रम के दौरान लद्दाख एयरपोर्ट के डायरेक्टर सोनम नोरबू ने लद्दाख एयरपोर्ट के डिप्टी सीआईएसएफ कमांडेंट संकेत गायकवाड़ को चाबी के रूप में सुरक्षा व्यवस्था सौंपी. वही कार्यक्रम में सीआईएसएफ के महानिदेशक राजेश रंजन और एपीएस के एसजीडी एमए गणपति ने लद्दाख एयरपोर्ट की सुरक्षा को बनाए रखने के लिए सभी सरकारी एजेंसी और स्टेकहोल्डर्स के सहयोग की सराहना की.
सिक्योरिटी व्यवस्था का लिया जायजा
कार्यक्रम के अंत में महानिदेशक राजेश रंजन, एपीएस एसडीजी एमए गणपति, लद्दाख एयरपोर्ट के कमांडेंट और एयरपोर्ट डायरेक्टर ने टर्मिनल बिल्डिंग सहित एयरपोर्ट एयरपोर्ट के सभी हिस्सों का दौरा किया और एयरपोर्ट की सिक्योरिटी व्यवस्था का जायजा लिया.
आपको बता दें की इस एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ अपनी एक और यूनिट की तैनाती करने के साथ-साथ देश के विभिन्न हिस्सों में अपनी 349 यूनिट तैनात कर चूका है.