नई दिल्ली: बड़ी खबर राजधानी दिल्ली से आ रही है, जहां सीआईएसएफ की टीम ने गोल्ड बिस्किट के साथ एक एयरपोर्ट स्टाफ समेत तीन लोगों को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपियों के पास से 4 गोल्ड के बिस्किट बरामद हुए हैं, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है.
CISF ने की शक के आधार पर कार्रवाई: सीआईएसएफ के असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल ने बताया कि गुरुवार सुबह 5:13 बजे सीआईएसएफ की सर्विलांस एंड इंटेलिजेंस की टीम जब टर्मिनल 3 पर तैनात थी, तो उनकी नजर एक स्टाफ पर पड़ी. जिसकी गतिविधि संदिग्ध नजर आ रही थी. वह अराइवल के रिक्लेम एरिया में मौजूद था. जिसकी पहचान मोहम्मद नासिर के रूप में की गई है.
अधिकारी ने बताया शक होने पर फिजिकल और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस से उस पर नजर रखी गई तो पता चला कि वह दो दूसरे हवाई यात्रियों से मुलाकात किया. जिसकी पहचान बाद में मोहम्मद कासिम और मोहम्मद इनायत के रूप में हुई. यह दोनों रियाद से इंडिगो की फ्लाइट से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे थे. उसी दौरान मोहम्मद कासिम ने सोने का बिस्कुट डोमेस्टिक रिक्लेम एरिया में ईसीपीएल के स्टाफ मोहम्मद नासिर को दे दिया.
ये भी पढ़ें: गाजियाबादः घर में सो रहा युवक अचानक लापता, हत्या के बाद गंगनहर में लाश फेंके जाने का शक
हालांकि पहले से अलर्ट सीआईएसएफ की टीम ने उसे मौके पर दबोच लिया और तुरंत कस्टम की टीम को सूचना दे दी गई. पूछताछ हुई तो ईसीपीएल के स्टाफ ने स्वीकार किया कि उसे दो हवाई यात्रियों ने 100-100 ग्राम के चार गोल्ड बिस्कुट दिए, जिसकी कीमत भारतीय बाजार में करीब 20 लाख रुपए हैं. वहीं बाद में उन दोनों आरोपियों को भी फिजिकल और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से हिरासत में ले लिया गया. सीआईएसएफ की टीम ने चारों गोल्ड बिस्कुट बरामद कर तीनों आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए एयरपोर्ट पुलिस को सौंप दिया है, जिससे की आगे की छानबीन की जा सके.
ये भी पढ़ें: Gang Rape in Delhi: MCD स्कूल की छात्रा के साथ गैंग रेप, आरोपी स्कूल चपरासी गिरफ्तार