नई दिल्लीः स्वतंत्रता के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनाये जा रहे ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के तहत नजफगढ़ में 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की याद में बुधवार को साइकिल रैली का आयोजन किया गया.
इस दौरान CISF के 62 पुरुष और 13 महिला साइकिल चालकों ने 3 घंटे में 61 किलोमीटर की दूरी तय की. टीम ने बल्लभगढ़, तुगलकाबाद, सिरी फोर्ट, महरौली, पालम और नजफगढ़ के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया. साइकिलिंग टीम को नजफगढ़ स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. रैली का बच्चों ने तिरंगे के साथ स्वागत किया. जबकि, ‘स्वीट होम केयर होम' की लड़कियों ने स्टेडियम के गेट पर साइकिल चालकों पर फूलों की बौछार की.
ये भी पढ़ें- Jan Ashirwad Yatra: उत्तम नगर से नजफगढ़ जन आशीर्वाद यात्रा में पहुंचेंगे केंद्रीय मंत्री
नजफगढ़ में सभा को संबोधित करते हुए DMRC के DIG जितेंद्र राणा ने कहा कि “यह साइक्लोथॉन महान शहीद राजा नाहर सिंह और सिपाहियों को सम्मान देने के लिए आयोजित किया गया है, जिन्होंने 1857 की स्वतंत्रता संग्राम लड़ाई के दौरान नजफगढ़ में शहादत प्राप्त की थी.
ये भी पढ़ें-मोहल्ला क्लीनिक में चोरी करने वाला गिरफ्तार, मोबाइल लुटेरा भी पकड़ा गया
बता दें कि बल्लभगढ़ और नजफगढ़ राजा नाहर सिंह के रियासत का हिस्सा थे. उन्होंने स्वतंत्रता के पहले युद्ध के दौरान दिल्ली में ब्रिटिश शासन के खिलाफ संघर्ष का नेतृत्व किया था. उन्हें अंग्रेजों ने मौत की सजा सुनाई और शहादत मिली.
साइकिल रैली के दौरान CISF के DMRC यूनिट दिल्ली के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के ADM राकेश दहिया, पूर्व मेयर कमलजीत सहरावत, जोन अध्यक्ष सतपाल मलिक आदि मौजूद रहे.