नई दिल्ली: छावला पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 200 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई. डीसीपी एंटो अल्फोंस के अनुसार, छावला एसएचओ ज्ञानेंद्र राणा की देख-रेख में कॉन्स्टेबल बलराम और लेडी कॉन्स्टेबल गोयला विहार के इंद्रप्रस्थ एंक्लेव इलाके में पेट्रोलिंग पर थे. इसी दौरान उनकी नजर एक महिला पर पड़ी. जिसकी गतिविधि उन्हें संदिग्ध लगी जिसके हाथ में एक प्लास्टिक बैग था.
जब पुलिस ने महिला को रोककर उससे पूछताछ की तो उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी. जिसके बाद बैग की तलाशी ली गई तो बैग से 200 क्वार्टर देसी शराब बरामद की गई है. जो केवल हरियाणा में बेचे जाने के लिए मान्य थी.
आरोपी महिला पर छावला थाने में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार, महिला पर शराब तस्करी के दो मामले पहले से ही दर्ज हैं. जिसके बाद पुलिस आगे की छानबीन कर रही है.