नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली में छावला पुलिस की क्रैक टीम ने पिकेट चेकिंग के दौरान दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों हथियार की नोक पर चोरी, लूटपाट और स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस टीम ने इनके पास से एक लोडेड कंट्री मेड पिस्टल, चोरी की एक बाइक और कार भी बरामद की है.
9 वारदातों में है शामिल
डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाशों का नाम गौरव उर्फ गढ़वाली और विक्रम है, जो सेंधमारी और चोरी की लगभग 9 वारदातों में शामिल है. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि आरोपी गौरव किसी वारदात को अंजाम देने के लिए पैरोल जंप करके भागा था.
सूचना पर पुलिस ने शुरू की चेकिंग
डीसीपी के मुताबिक एसीपी छावला अशोक त्यागी की देखरेख में एसएचओ ज्ञानेंद्र राणा, कॉन्स्टेबल राकेश और जितेंद्र की पुलिस टीम रात के समय खाटू श्याम चौक के पास पेट्रोलिंग कर रही थी. उसी दौरान पुलिस टीम को एक सीक्रेट इंफॉर्मेशन मिली कि एक बाइक पर दो बदमाश गोयला डेयरी में चोरी की एक वारदात को अंजाम देने आ रहे हैं. जिसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत गोयला डेयरी पिकेट पॉइंट पर आने जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग शुरू कर दी.
बरामद की पिस्टल
तभी चेकिंग के दौरान पुलिस को एक बाइक पर दो संदिग्ध युवक आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने तुरंत दोनों को रोककर बाइक के कागज दिखाने के लिए कहा, लेकिन वो लोग बाइक के कागज नहीं दिखा पाए. जिसके बाद पुलिस ने उस बाइक की जांच की और पता लगाया कि ये बाइक चोरी की है. पुलिस ने तुरंत इन दोनों की तलाशी ली और तलाशी के दौरान इनके पास से एक लोडेड कंट्री मेड पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया.
ठिकाने से बरामद की चोरी की कार
पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ छावला थाने में मामला दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद इनके ठिकाने से बुद्ध विहार थाना इलाके से चुराई गई एक होंडा सिटी कार भी बरामद की. पूछताछ के दौरान उन्होंने पुलिस को ये भी बताया कि ये लोग एसटीडी रोड पर हुई एटीएम लूट की कोशिश में भी शामिल थे.