ETV Bharat / state

चेन्नई कस्टम की तत्परता से 6 लाख की नशीली गोलियां जब्त, दो गिरफ्तार - नशीली गोली जब्त

चेन्नई कस्टम्स ने नशीली दवा तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही नीदरलैंड से आए दो कोरियर भी जब्त किया गया, जिसमें नशीली टेबलेट्स थे.

chennai customs seize drug pill two arrested
चेन्नई कस्टम नशीली गोली
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 5:52 PM IST

Updated : Jul 19, 2020, 7:27 PM IST

नई दिल्लीः चेन्नई कस्टम्स ने इंटेलिजेंस के आधार पर नीदरलैंड से आए दो कोरियर को जब्त किया है. कस्टम्स ने इसमें से 6 लाख की 131 नशीली कोका कोला टैबलेट्स, 25 एलएसडी स्टैम्प और 14 ग्राम एमडीएमए पदार्थ बरामद किया है.

6 लाख की नशीली टैबलेट्स जब्त

दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता ने बताया कि कस्टम अधिकारियों को इन पार्सल में नारकोटिक्स पदार्थ होने का शक हुआ. जिसके बाद अधिकारियों ने पार्सल को जब्त कर उसकी जांच की. जांच के दौरान एक पार्सल में से 31 कोका कोला के निशान वाली टैबलेट्स, 25 एलएसडी स्टैम्प और 6 ग्राम एमडीएमए पदार्थ बरामद हुआ.

वहीं दूसरे पार्सल से 100 कोका कोला के निशान वाली टैबलेट्स, 8 ग्राम एमडीएमए पदार्थ बरामद हुआ. कस्टम के अनुसार आमतौर पर इन टैबलेट्स को DHL-LKW के नाम से जाना जाता है. इन 131 टैबलेट्स में से कुल 297 मिलीग्राम एमडीएमए पदार्थ पाया गया. जो अब तक जब्त की गई एमडीएमए टैबलेट्स में से सबसे ज्यादा स्ट्रॉन्ग मानी जा रही हैं.

दो व्यक्ति गिरफ्तार

कस्टम अधिकारियों ने इन नशीली टैबलेट्स को एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत जब्त कर लिया है. यह दोनों पार्सल दो अलग-अलग व्यक्तियों के नाम पर थे. जिसके बाद कस्टम अधिकारियों ने दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है.

नई दिल्लीः चेन्नई कस्टम्स ने इंटेलिजेंस के आधार पर नीदरलैंड से आए दो कोरियर को जब्त किया है. कस्टम्स ने इसमें से 6 लाख की 131 नशीली कोका कोला टैबलेट्स, 25 एलएसडी स्टैम्प और 14 ग्राम एमडीएमए पदार्थ बरामद किया है.

6 लाख की नशीली टैबलेट्स जब्त

दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता ने बताया कि कस्टम अधिकारियों को इन पार्सल में नारकोटिक्स पदार्थ होने का शक हुआ. जिसके बाद अधिकारियों ने पार्सल को जब्त कर उसकी जांच की. जांच के दौरान एक पार्सल में से 31 कोका कोला के निशान वाली टैबलेट्स, 25 एलएसडी स्टैम्प और 6 ग्राम एमडीएमए पदार्थ बरामद हुआ.

वहीं दूसरे पार्सल से 100 कोका कोला के निशान वाली टैबलेट्स, 8 ग्राम एमडीएमए पदार्थ बरामद हुआ. कस्टम के अनुसार आमतौर पर इन टैबलेट्स को DHL-LKW के नाम से जाना जाता है. इन 131 टैबलेट्स में से कुल 297 मिलीग्राम एमडीएमए पदार्थ पाया गया. जो अब तक जब्त की गई एमडीएमए टैबलेट्स में से सबसे ज्यादा स्ट्रॉन्ग मानी जा रही हैं.

दो व्यक्ति गिरफ्तार

कस्टम अधिकारियों ने इन नशीली टैबलेट्स को एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत जब्त कर लिया है. यह दोनों पार्सल दो अलग-अलग व्यक्तियों के नाम पर थे. जिसके बाद कस्टम अधिकारियों ने दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Jul 19, 2020, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.