नई दिल्ली: चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने सोने की तस्करी के मामले में एक यात्री को हिरासत (customs detained smuggler with more than 1 kg gold) में लिया है. यात्री कोलंबो से सोने की तस्करी कर चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा था, जिसके पास से कस्टम ने 1,038 ग्राम सोना बरामद किया. दिल्ली मुख्यालय से कस्टम्स प्रवक्ता के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, चेन्नई एयरपोर्ट कस्टम की टीम को कोलंबो से सोने की तस्करी की सूचना मिली थी.
इस सूचना में यह पता चला था कि कोलंबो से एक संदिग्ध यात्री आ रहा है, जिसके बाद कोलंबो से आए संदिग्ध यात्री को जांच के लिए एग्जिट पॉइंट के पास रोका गया. इस दौरान जब कस्टम अधिकारियों ने यात्री की विस्तृत रूप से जांच की तो उसके ट्रॉली बैग से 1,038 ग्राम सोना बरामद किया गया. यात्री ने यह सोना, बड़ी चतुराई से ट्रॉली बैग की आउटर लाइन में छुपा रखा था. बरामद किए गए सोने की कीमत 46 लाख 24 हजार रुपये से अधिक बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बरामद किया करीब 3 करोड़ का सोना, 3 गिरफ्तार
इसके बाद अधिकारियों ने यात्री पर कार्रवाई करते हुए कस्टम्स एक्ट के तहत सोने का जब्त कर लिया और तस्करी के मामले में यात्री को हिरासत में ले लिया. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. इससे पहले दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कस्टम्स की टीम ने 3 संदिग्ध हवाई यात्रियों के पास से लगभग 3 करोड़ रुपये के मूल्य का सोना बरामद किया था जिसे उसने अपने हैंग बैग के अंदर रखे बॉडी शेपर बेल्ट में सोने के पेस्ट के रूप में छुपाया हुआ था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप