नई दिल्लीः चेन्नई कस्टम ने दुबई से आए एक यात्री को गिरफ्तार किया है. जो सोने की स्मगलिंग कर रहा था. इसके पास से कस्टम अधिकारियों ने 24 कैरेट का 740 ग्राम सोना बरामद किया है, जिसकी कीमत 38 लाख 90 हजार रुपये है.
दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार कस्टम अधिकारियों को इस यात्री पर उस दौरान शक हो जब यह टर्मिनल एरिया से एग्जिट कर रहा था. शक के आधार पर कस्टम अधिकारियों ने इसकी जांच की जिस दौरान इसके पास से गोल्ड पेस्ट के 4 पैकेट बरामद हुए. गोल्ड पेस्ट से सोना एक्सट्रैक्ट करने के बाद कस्टम अधिकारियों को 24 कैरेट का 740 ग्राम सोना बरामद हुआ.
सोना जब्त कर यात्री को किया गिरफ्तार
पूछताछ में यात्री सोने के संबंध में कोई जवाब नहीं दे पाया. जिसके बाद कस्टम अधिकारियों ने कस्टम एक्ट 1962 के सेक्शन 110 के तहत सोने को जब्त कर लिया, वहीं यात्री को सेक्शन 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया.