नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं क्लास का रिजल्ट 28 दिन के रिकॉर्ड समय में घोषित कर दिया. ये जानकारी सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने दी. उन्होंने कहा कि इस वर्ष एक माह के अंदर रिजल्ट जारी करने की सीबीएसई ने विशेष तैयारी की थी.
दो लाख अध्यापकों को मिली थी ट्रेनिंग
रिकार्ड समय में रिजल्ट जारी करने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए दो लाख अध्यापकों को ट्रेनिंग दी गई थी. उन्होंने कहा कि उत्तर-पुस्तिका के जांच की इस बार विशेष निगरानी भी की जा रही थी. त्रिपाठी ने कहा कि इस बार भी बोर्ड के रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है. रीजन में त्रिवेंद्रम पहले स्थान पर रहा.
अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि जल्द ही 10वीं क्लास का रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के दाखिलों को ध्यान में रखते हुए रिजल्ट जल्दी जारी किया गया है.
गाजियाबाद की हंसिका ने मारी बाजी
अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि दिल्ली पब्लिक स्कूल (गाजियाबाद) की छात्रा हंसिका शुक्ला और एसडी पब्लिक स्कूल (मुजफ्फरनगर) से करिश्मा अरोड़ा ने पांच सौ में से 499 अंक हासिल कर संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त किया. वहीं दूसरे स्थान पर ऋषिकेश (उत्तराखंड) की गौरांगी चावला, रायबरेली (उत्तर प्रदेश) के केंद्रीय विद्यालय की ऐश्वर्या और सफीदों ज़िन्द (हरियाणा) की भव्या ने संयुक्त रूप से 498 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया.
तीसरे स्थान पर देश भर से कुल 18 छात्र रहे, जिनमें दिल्ली पब्लिक स्कूल (रोहिणी) की छात्रा महक तलवार और वसंत वैली स्कूल (वसंत कुंज) के विराज जिंदल 497 नंबर के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
दिव्यांग श्रेणी में लावण्या रहीं अव्वल
इस वर्ष दिव्यांग कैटेगरी में द हेरिटेज स्कूल (गुड़गांव) की छात्रा लावण्या बालाकृष्णन ने 489 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया जबकि दूसरे स्थान पर द चॉइस स्कूल (कोचीन) की निम्मी वेद, वेद व्यास डीएवी पब्लिक स्कूल (विकासपुरी दिल्ली) के निश्चय कोहली और कोला सरस्वती वैष्णव स्कूल (चेन्नई) के छात्र श्रेयांश अमित शाह ने 485 अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया.
तीसरे स्थान पर केंद्रीय विद्यालय आरके पुरम दिल्ली के अभिषेक नारायण सिंह, आर हरि शंकर दिल्ली पब्लिक स्कूल वसंत कुंज और सिद्धार्थ रॉय केंद्रीय विद्यालय छत्तीसगढ़ ने 484 अंक हासिल किए.
इस बार 0.39 प्रतिशत का हुआ सुधार
बता दें कि इस बार 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 12,05,484 छात्रों ने 4627 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दी थी, जिसमें 10,05427 छात्र पास हुए है. गत वर्ष के मुकाबले 0.39 प्रतिशत रिजल्ट में सुधार हुआ है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2019 का रिजल्ट प्रतिशत 83.40 फीसदी रहा. देश भर में त्रिवेन्द्रम 98.20 फीसदी रिजल्ट देकर पहले स्थान पर रहा. वहीं चेन्नई 92.93 के साथ दूसरे और दिल्ली केंद्र 91.87 के साथ तीसरे स्थान पर रहा.
बता दें कि दिल्ली रीजन से इस वर्ष 2,59,868 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 2,38,729 छात्र पास हुए हैं. वहीं विदेशों में सीबीएसई का इस वर्ष 95.43 फीसदी रिजल्ट रहा है. जिसमें 16,005 छात्रों ने परीक्षा दी थी.
ट्रांसजेंडरों ने 83.33 रिजल्ट हासिल किया
2019 में वर्ष 2018 के मुकाबले रिजल्ट में सुधार करते हुए 88.70 फीसदी लड़कियां उतीर्ण हुईं, जबकि वर्ष 2018 में लड़कियों का 12वीं में पास प्रतिशत 88.31 फीसदी रहा था. 2018 में लड़कों का पास प्रतिशत 78.99 फीसद रहा था जबकि इस वर्ष मामूली सुधार के साथ लड़कों का उतीर्ण प्रतिशत 79.40 रहा. उधर इस वर्ष ट्रांसजेंडरों ने भी 83.33 फीसदी रिजल्ट हासिल किया है.
पहले स्थान पर रहा केंद्रीय विद्यालय
शैक्षणिक संस्थानों की बात करें तो केंद्रीय विद्यालय 98.54 फीसदी रिजल्ट के साथ पहले स्थान पर रहा है, जबकि जवाहर नवोदय विद्यालय 96.62 फीसदी रिजल्ट देकर देश भर में दूसरे स्थान पर रहा है.
सेंट्रल तिब्बतियन स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन ने 96.06 फीसद रिजल्ट के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. गवर्नमेंट एडेड स्कूल ने 88.49 फीसदी और सरकारी स्कूल 87.17 फीसदी के साथ क्रमश चौथे और पांचवे स्थान पर रहे हैं.
अब फरवरी माह में ही होंगी परीक्षाएं
इस वर्ष12वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 95 फीसदी से अधिक अंक हासिल करने वाले छात्रों की संख्या 17,693 रही वहीं 94,299 छात्रों ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए.
बता दें कि सीबीएसई की निदेशक अनिता करवाल ने बताया कि अब हर वर्ष सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से ही शुरू होंगे. उन्होने ये भी कहा कि अब से इसी तरह रिजल्ट रिकॉर्ड समय में जारी किया जाएगा.