नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव (Delhi Municipal Corporation Elections) को लेकर आज नामांकन के आखिरी दिन साउथ वेस्ट डिस्ट्रीक्ट के डीएम ऑफिस पर अलग-अलग पार्टियों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इस दौरान प्रत्याशी अपना दम-खम दिखाते हुए अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे और लोगों से उन्हें अपना आशीर्वाद देने की अपील की.
अलग-अलग वार्ड से नामांकन करने पहुंचे आप के नेताओं ने बताया कि बीजेपी ने पिछले 15 सालों में एमसीडी में भ्रष्टाचार और दिल्ली में कूड़ा फैलाया है. जिसे इस बार आम आदमी पार्टी साफ करने के उद्देश्य से चुनाव में उतर रही है. उन्हें उम्मीद है कि इस बार एमसीसी से बीजेपी का भी सफाया हो जाएगा और दिल्ली को केजरीवाल के विजन स्वच्छ दिल्ली-साफ दिल्ली के अनुरूप बना पाएंगे.
ये भी पढ़ें: MCD Election 2022: नामांकन का अंतिम दिन आज, 68 केंद्रों पर एक हज़ार से अधिक प्रत्याशी भरेंगे पर्चा
नामांकन के आखिरी दिन वार्ड नंबर 111 से निर्दलीय प्रत्याशी रविंदर फोगाट भी नामांकन करने पहुंचे, जो कि अब तक बीजेपी के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे थे. लेकिन उम्मीद के विपरीत पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया, जिसे लेकर उन्होंने नाराजगी भी जाहिर की और कहा कि उन्होंने क्षेत्र में हमेशा पार्टी को मजबूत करने का काम किया. लेकिन जब उन्हें टिकट नहीं मिला तो उन्होंने जनभावनाओं का सम्मान करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया. उन्हें उम्मीद है कि जनता उनके कामों को देखते हुए उन्हें अपना आशीर्वाद दे कर जिताएगी और वो अपने इलाके के विकास के लिए बेहतर तरीके से काम कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें: MCD Election 2022: नामांकन के आखिरी दिन प्रत्याशियों ने भरे पर्चे
नामांकन के मौके पर ककरौला वार्ड नंबर 123 से कांग्रेस प्रत्याशी इंद्रावती सिंह ने कहा कि दिल्ली बदहाल हो चुकी है और विकास का कोई भी काम नहीं किया गया है. इस बार वो फिर से नई जोश और उमंग के साथ चुनाव के मैदान में उतरी हैं, क्योंकि दिल्ली को फिर से रफ्तार दे कर आगे ले जाना है. जीत के प्रति आश्वस्तता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि वह किसी को भी अपना प्रतिद्वंदी नहीं मानती हैं, क्योंकि प्रतिद्वंद्वी वह होता है, जो बराबर का होता है और ये सभी मौका परस्त हैं, काम कुछ भी नहीं किया है. दिल्ली को कांग्रेस ने बनाया था और एक बार फिर से कांग्रेस ही चाहिए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप