ETV Bharat / state

कापसहेड़ा डीएम ऑफिस पर नामांकन के लिए लगी भीड़, जीत को लेकर प्रत्याशियों ने अपने-अपने दावे - एमसीडी में भ्रष्टाचार

दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Elections) में नामांकन के आखिरी दिन सभी पार्टी के प्रत्याशी अपना-अपना नामांकन कर रहे हैं. इसी वजह से सोमवार को साउथ वेस्ट डिस्ट्रीक्ट के डीएम ऑफिस पर अलग-अलग पार्टियों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन किया.

s
s
author img

By

Published : Nov 14, 2022, 8:32 PM IST

नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव (Delhi Municipal Corporation Elections) को लेकर आज नामांकन के आखिरी दिन साउथ वेस्ट डिस्ट्रीक्ट के डीएम ऑफिस पर अलग-अलग पार्टियों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इस दौरान प्रत्याशी अपना दम-खम दिखाते हुए अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे और लोगों से उन्हें अपना आशीर्वाद देने की अपील की.

अलग-अलग वार्ड से नामांकन करने पहुंचे आप के नेताओं ने बताया कि बीजेपी ने पिछले 15 सालों में एमसीडी में भ्रष्टाचार और दिल्ली में कूड़ा फैलाया है. जिसे इस बार आम आदमी पार्टी साफ करने के उद्देश्य से चुनाव में उतर रही है. उन्हें उम्मीद है कि इस बार एमसीसी से बीजेपी का भी सफाया हो जाएगा और दिल्ली को केजरीवाल के विजन स्वच्छ दिल्ली-साफ दिल्ली के अनुरूप बना पाएंगे.

कापसहेड़ा डीएम ऑफिस पर नामांकन के लिए लगी भीड़
वहीं बीजेपी से द्वारका-बी की प्रत्याशी कमलजीत सहरावत ने बताया कि वो 2017 से 2022 तक अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही थीं. इस दौरान उन्होंने अपने किये गए सभी वादों को पूरा करते हुए, क्षेत्र के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी. उन्हें भरोसा है कि इस बार फिर से क्षेत्र की जनता उन्हें अपना आशीर्वाद देंगी, जिससे वो अपने क्षेत्र के विकास कार्यो को आगे बढ़ाते हुए, अपनी प्रस्तावित योजनाओं को अंतिम रूप दे पाएंगी. साथ ही उन्होंने बताया कि द्वारका इलाके में डेवलपमेंट को लेकर अतिक्रमण, पार्किंग जैसी कुछ समस्याएं हैं, जिसे भी वह दूर करने की कोशिश करेंगी.

ये भी पढ़ें: MCD Election 2022: नामांकन का अंतिम दिन आज, 68 केंद्रों पर एक हज़ार से अधिक प्रत्याशी भरेंगे पर्चा

नामांकन के आखिरी दिन वार्ड नंबर 111 से निर्दलीय प्रत्याशी रविंदर फोगाट भी नामांकन करने पहुंचे, जो कि अब तक बीजेपी के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे थे. लेकिन उम्मीद के विपरीत पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया, जिसे लेकर उन्होंने नाराजगी भी जाहिर की और कहा कि उन्होंने क्षेत्र में हमेशा पार्टी को मजबूत करने का काम किया. लेकिन जब उन्हें टिकट नहीं मिला तो उन्होंने जनभावनाओं का सम्मान करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया. उन्हें उम्मीद है कि जनता उनके कामों को देखते हुए उन्हें अपना आशीर्वाद दे कर जिताएगी और वो अपने इलाके के विकास के लिए बेहतर तरीके से काम कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें: MCD Election 2022: नामांकन के आखिरी दिन प्रत्याशियों ने भरे पर्चे

नामांकन के मौके पर ककरौला वार्ड नंबर 123 से कांग्रेस प्रत्याशी इंद्रावती सिंह ने कहा कि दिल्ली बदहाल हो चुकी है और विकास का कोई भी काम नहीं किया गया है. इस बार वो फिर से नई जोश और उमंग के साथ चुनाव के मैदान में उतरी हैं, क्योंकि दिल्ली को फिर से रफ्तार दे कर आगे ले जाना है. जीत के प्रति आश्वस्तता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि वह किसी को भी अपना प्रतिद्वंदी नहीं मानती हैं, क्योंकि प्रतिद्वंद्वी वह होता है, जो बराबर का होता है और ये सभी मौका परस्त हैं, काम कुछ भी नहीं किया है. दिल्ली को कांग्रेस ने बनाया था और एक बार फिर से कांग्रेस ही चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव (Delhi Municipal Corporation Elections) को लेकर आज नामांकन के आखिरी दिन साउथ वेस्ट डिस्ट्रीक्ट के डीएम ऑफिस पर अलग-अलग पार्टियों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इस दौरान प्रत्याशी अपना दम-खम दिखाते हुए अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे और लोगों से उन्हें अपना आशीर्वाद देने की अपील की.

अलग-अलग वार्ड से नामांकन करने पहुंचे आप के नेताओं ने बताया कि बीजेपी ने पिछले 15 सालों में एमसीडी में भ्रष्टाचार और दिल्ली में कूड़ा फैलाया है. जिसे इस बार आम आदमी पार्टी साफ करने के उद्देश्य से चुनाव में उतर रही है. उन्हें उम्मीद है कि इस बार एमसीसी से बीजेपी का भी सफाया हो जाएगा और दिल्ली को केजरीवाल के विजन स्वच्छ दिल्ली-साफ दिल्ली के अनुरूप बना पाएंगे.

कापसहेड़ा डीएम ऑफिस पर नामांकन के लिए लगी भीड़
वहीं बीजेपी से द्वारका-बी की प्रत्याशी कमलजीत सहरावत ने बताया कि वो 2017 से 2022 तक अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही थीं. इस दौरान उन्होंने अपने किये गए सभी वादों को पूरा करते हुए, क्षेत्र के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी. उन्हें भरोसा है कि इस बार फिर से क्षेत्र की जनता उन्हें अपना आशीर्वाद देंगी, जिससे वो अपने क्षेत्र के विकास कार्यो को आगे बढ़ाते हुए, अपनी प्रस्तावित योजनाओं को अंतिम रूप दे पाएंगी. साथ ही उन्होंने बताया कि द्वारका इलाके में डेवलपमेंट को लेकर अतिक्रमण, पार्किंग जैसी कुछ समस्याएं हैं, जिसे भी वह दूर करने की कोशिश करेंगी.

ये भी पढ़ें: MCD Election 2022: नामांकन का अंतिम दिन आज, 68 केंद्रों पर एक हज़ार से अधिक प्रत्याशी भरेंगे पर्चा

नामांकन के आखिरी दिन वार्ड नंबर 111 से निर्दलीय प्रत्याशी रविंदर फोगाट भी नामांकन करने पहुंचे, जो कि अब तक बीजेपी के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे थे. लेकिन उम्मीद के विपरीत पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया, जिसे लेकर उन्होंने नाराजगी भी जाहिर की और कहा कि उन्होंने क्षेत्र में हमेशा पार्टी को मजबूत करने का काम किया. लेकिन जब उन्हें टिकट नहीं मिला तो उन्होंने जनभावनाओं का सम्मान करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया. उन्हें उम्मीद है कि जनता उनके कामों को देखते हुए उन्हें अपना आशीर्वाद दे कर जिताएगी और वो अपने इलाके के विकास के लिए बेहतर तरीके से काम कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें: MCD Election 2022: नामांकन के आखिरी दिन प्रत्याशियों ने भरे पर्चे

नामांकन के मौके पर ककरौला वार्ड नंबर 123 से कांग्रेस प्रत्याशी इंद्रावती सिंह ने कहा कि दिल्ली बदहाल हो चुकी है और विकास का कोई भी काम नहीं किया गया है. इस बार वो फिर से नई जोश और उमंग के साथ चुनाव के मैदान में उतरी हैं, क्योंकि दिल्ली को फिर से रफ्तार दे कर आगे ले जाना है. जीत के प्रति आश्वस्तता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि वह किसी को भी अपना प्रतिद्वंदी नहीं मानती हैं, क्योंकि प्रतिद्वंद्वी वह होता है, जो बराबर का होता है और ये सभी मौका परस्त हैं, काम कुछ भी नहीं किया है. दिल्ली को कांग्रेस ने बनाया था और एक बार फिर से कांग्रेस ही चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.