नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में विंटर सेमेस्टर रजिस्ट्रेशन के लिए रविवार यानी 12 जनवरी आखरी तारीख है. बता दें कि इससे पहले विंटर सेमेस्टर रजिस्ट्रेशन के लिए 5 जनवरी आखिरी तारीख थी. लेकिन 5 जनवरी को हुई हिंसा के चलते विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे बढ़ाकर 12 जनवरी तक करने का फैसला किया था.
रविवार को भी होगा रेजिस्ट्रेशन
बता दें कि जिन छात्रों ने अभी तक विंटर सेमेस्टर के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है. वो रविवार यानी 12 जनवरी को भी विश्वविद्यालय में आकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसको लेकर एक सर्कुलर जारी किया.
जेएनयू प्रशासन ने सर्कुलर जारी किया
सर्कुलर में कहा गया है कि विंटर सेमेस्टर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए विश्वविद्यालय रविवार को भी खुला रहेगा. इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी डीन, चेयर पर्सन, रिसर्च सुपरवाइजर और फैकल्टी इंचार्ज सभी को संबंधित विभाग में उपस्थित रहने के लिए सूचना जारी कर दिया है.
विंटर सेमेस्टर 13 जनवरी से शुरू होगा
बता दें कि सोमवार यानी 13 जनवरी से विश्वविद्यालय का विंटर सेमेस्टर शुरू हो रहा है. वहीं मालूम हो कि पहले विंटर रजिस्ट्रेशन के लिए आखिरी तारीख 5 जनवरी थी.