नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने एक केबल चोरी करने वाले आरोपी को हिरासत में लिया है. PCR पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल अमित चौधरी और कॉन्स्टेबल पंकज को यमुना बैंक मेट्रो के पास सरकारी केबल के चोरी की सूचना मिली थी, जिस पर टीम ने कार्रवाई की.
फोन पर कॉलर ने 2- 3 लड़कों को केबल चुरा कर एक ऑटो से जंगल की तरफ भागने के बारे में बताया. पुलिस टीम ने जंगल की तरफ आरोपियों के भागने की दिशा में तलाश में जाने के दौरान इलाके में मौजूद पीसीआर से मैसेज Flesh कर मदद मांगी. दोनों टीमों ने तलाश के दौरान एक टीएसआर ड्राइवर को भी हिरासत में लिया, जिसकी पहचान श्रीनिवासपुरी के तोपन मंडल के रूप में हुई है. आरोपी ड्राइवर ने बताया कि 2 आरोपी पुलिस को आता देख मौके से भाग निकले. पुलिस ने आरोपी को लोकल शकरपुर पुलिस के हवाले कर दिया, जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
पढ़ें-Ghaziabad: एकतरफा प्यार में अंधे जीजा ने नाबालिग साली पर फेंका तेजाब