ETV Bharat / state

शाहीन बाग में लगाई गई धारा 144, फिर भी जारी रहा प्रदर्शन - शाहीन बाग में धारा 144 के बाद प्रदर्शन

शाहीन बाग इलाके में रविवार को धारा 144 लगा दी गई है. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोका फिर भी उनका प्रदर्शन आज जारी रहा. बता दें कि पिछले 78 दिनों से शाहीन बाग में लगातार प्रदर्शन जारी है. आज शाहीन बाग में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.

CAA protest continued in shaheen bagh after 144 section imposed in delhi
शाहीन बाग में धारा 144 के बाद भी जारी प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 1, 2020, 10:39 PM IST

नई दिल्ली: रविवार को शाहीन बाग के आसपास धारा 144 लगा दी गई है. शाहीन बाग में 15 दिसंबर से नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (NRC) के विरोध में 15 दिसंबर से लगातार प्रदर्शन जारी है. आज भी 78वें दिन भी ये प्रदर्शन जारी रहा. 77 दिनों से लगातार सीएए, एनआरसी और नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR) के विरोध में प्रदर्शन चल रहा है, जो रविवार को भी जारी रहा. वहीं शाहीन बाग के आसपास के इलाकों में धारा 144 लगी रही और बड़े पैमाने पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहे.

शाहीन बाग में धारा 144 के बाद भी जारी प्रदर्शन

1 मार्च को सोशल मीडिया पर हुआ वायरल मैसेज

दरअसल 1 मार्च को सोशल मीडिया में मैसेज वायरल हुआ था, जिसमें यह कहा गया था कि लोग मदनपुर खादर में एकत्रित होंगे और शाहीन बाग प्रदर्शन के विरोध में प्रदर्शन करेंगे. इसी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया. हालांकि पुलिस ने पहले ही प्रदर्शन के विरोध में प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर प्रदर्शन ना करने के लेकर मना किया था लेकिन उसके बावजूद भी पुलिस के जरिए एहतियातन सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

सड़क बंद होने की वजह से प्रदर्शन का विरोध

शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक सीएए वापस नहीं होगा, तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा. आपको बता दें कि शाहीन बाग प्रदर्शन का जो विरोध हो रहा है, उसके कारण बंद सड़क हैं. शाहीन बाग के आसपास के लोग जो बंद पड़ी सड़क की वजह से परेशान हैं, उन लोगों का कहना है कि किसी को प्रदर्शन करना है तो करें लेकिन सड़क को बाधित ना किया जाए. लोगों का कहना है कि पुलिस को रोड खाली करवाना चाहिए.

बंद सड़क पर 23 मार्च को सुनवाई

आपको बता दें कि शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन की वजह से दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाली कालिंदी कुंज रोड बाधित है. सड़क के बाधित होने से लाखों लोग प्रभावित हो रहे हैं. इसी बंद सड़क को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई चल रही है, जिसकी अगली सुनवाई 23 मार्च को है.

नई दिल्ली: रविवार को शाहीन बाग के आसपास धारा 144 लगा दी गई है. शाहीन बाग में 15 दिसंबर से नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (NRC) के विरोध में 15 दिसंबर से लगातार प्रदर्शन जारी है. आज भी 78वें दिन भी ये प्रदर्शन जारी रहा. 77 दिनों से लगातार सीएए, एनआरसी और नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR) के विरोध में प्रदर्शन चल रहा है, जो रविवार को भी जारी रहा. वहीं शाहीन बाग के आसपास के इलाकों में धारा 144 लगी रही और बड़े पैमाने पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहे.

शाहीन बाग में धारा 144 के बाद भी जारी प्रदर्शन

1 मार्च को सोशल मीडिया पर हुआ वायरल मैसेज

दरअसल 1 मार्च को सोशल मीडिया में मैसेज वायरल हुआ था, जिसमें यह कहा गया था कि लोग मदनपुर खादर में एकत्रित होंगे और शाहीन बाग प्रदर्शन के विरोध में प्रदर्शन करेंगे. इसी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया. हालांकि पुलिस ने पहले ही प्रदर्शन के विरोध में प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर प्रदर्शन ना करने के लेकर मना किया था लेकिन उसके बावजूद भी पुलिस के जरिए एहतियातन सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

सड़क बंद होने की वजह से प्रदर्शन का विरोध

शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक सीएए वापस नहीं होगा, तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा. आपको बता दें कि शाहीन बाग प्रदर्शन का जो विरोध हो रहा है, उसके कारण बंद सड़क हैं. शाहीन बाग के आसपास के लोग जो बंद पड़ी सड़क की वजह से परेशान हैं, उन लोगों का कहना है कि किसी को प्रदर्शन करना है तो करें लेकिन सड़क को बाधित ना किया जाए. लोगों का कहना है कि पुलिस को रोड खाली करवाना चाहिए.

बंद सड़क पर 23 मार्च को सुनवाई

आपको बता दें कि शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन की वजह से दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाली कालिंदी कुंज रोड बाधित है. सड़क के बाधित होने से लाखों लोग प्रभावित हो रहे हैं. इसी बंद सड़क को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई चल रही है, जिसकी अगली सुनवाई 23 मार्च को है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.