नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के छावला थाना इलाके में बीती रात तेज रफ्तार बस ने कार को टक्कर मार दी. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कुछ देर बाद पुलिस को जाफरपुर कला के राव तुला राम हॉस्पिटल से सूचना मिली कि चार लोगों को हॉस्पिटल में लाया गया था, जिनमें से दो की मौत हो गई और 2 को सफदरजंग और प्राइवेट हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया है.
डीसीपी संतोष मीणा ने बताया कि बस के ड्राइवर की लापरवाही की वजह से यह एक्सीडेंट हुआ है. यह क्लस्टर डिपो की बस कैर डिपो से चलती है. पुलिस ने इस मामले में छावला थाने में मामला दर्ज कर लिया है. आगे की छानबीन कर रही है.