नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर अलर्ट बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के पंजाब फ्रंटियर के जवानों ने फायरिंग कर के एक ड्रोन को मार गिराया है. यह ड्रोन अंधेरे में पाकिस्तान बॉर्डर की तरफ से आ रहा था. पेट्रोलिंग कर रहे जवानों की नजर जब ड्रोन पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गयी.
दिल्ली मुख्यालय से बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार, बीएसएफ के जवानों और तरन-तारण थाने की पुलिस ने ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन चलाया. इसमें एक क्वाड कॉप्टर ड्रोन और पीले रंग के टेप से लिपटा तीन पैकेट बरामद किया गया. जब उस पैकेट की जांच की गई तो तीनों पैकेट से कुल तीन किलो हेरोइन बरामद किया गया, जिसे तस्करी कर पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में भेजा गया था.
बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि एक बार फिर से बीएसएफ के अलर्ट जवानों ने तस्करी को विफल कर तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है. इससे पहले भी कई बार बॉर्डर पर तस्करी के मामले का खुलासा BSF की टीम कर चुकी है. इससे पहले भी कई बार फायरिंग करके ड्रोन को मार गिराया गया और जांच में कभी हेरोइन, कभी हथियार बरामद किए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें : पंजाब: तरनतारन में तलाशी अभियान में ड्रोन के साथ 5 किलो हेरोइन बरामद
इससे पहले पंजाब पुलिस और सीमा सुरक्षा बलों (BSF) के संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास खेतों से एक ड्रोन बरामद किया गया था. इसकी तलाशी के दौरान 5 किलो हेरोइन निकले हैं. पुलिस ने ड्रोन और ड्रग्स को जब्त कर लिया है और घटना की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें : MCD Election: पिछली बार से 3 प्रतिशत कम पड़े वोट, 50 फीसदी मतदान