नई दिल्ली: 16 फरवरी को मनाई जाने वाली सरस्वती पूजा की तैयारियों की शुरुआत अभी से हो चुकी है. मूर्तिकारों ने मां सरस्वती की मूर्तियां बनानी शुरू कर दी है. ठीक ऐसा ही नजारा बाहरी दिल्ली के नांगलोई इलाके में देखने को मिल रहा है. यहां मूर्तिकार मूर्तियां बनाकर रखते जा रहे हैं.
मूर्तियों को जल्द ही अंतिम रूप देंगे मूर्तिकार
यहां पर मां सरस्वती की काफी मूर्तियां बन रही हैं, इन्हें अभी अंतिम रूप देना बाकी है. मूर्तिकार ने बताया कि लगभग 20 दिन पहले से ही सरस्वती पूजा की तैयारियां शुरू हो चुकी है. इसके लिए मूर्तियों के सैंपल बनाकर रख रहे हैं. जैसे-जैसे दिन नजदीक आते जाएंगे, वैसे-वैसे मूर्तियों को कलर करते हुए अंतिम रूप देंगे.
ये भी पढ़ेंः नांगलोई मेट्रो स्टेशनः सवारियों के इंतजार में लगी रहती है ई रिक्शों की लाइनें
100 से लेकर 4500 रुपये तक की मूर्तियां उपलब्ध
उन्होंने बताया कि लोग अभी से ही मूर्ति के लिए बुकिंग करवा रहे हैं. लोग दूर-दूर से मूर्तियों की बुकिंग करवाने आते हैं. उनके पास 100 से लेकर 4500 रुपये तक की मूर्तियां उपलब्ध हैं. इनमें साइज और डिजाइन का फर्क है.