नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर दिए गए कुमार विश्वास के बयान पर बीजेपी लगातार प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में सोमवार को दिल्ली के जनकपुरी पंखा रोड के फुटओवर ब्रिज पर दिल्ली बीजेपी ने बैनर टांगकर प्रदर्शन किया. दिल्ली बीजेपी की प्रदेश प्रवक्ता नेहा शालिनी दुवा ने प्रदर्शन करते हुए केजरीवाल पर पाकिस्तान समर्थक होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें पाकिस्तान समर्थक आतंकियों से इतना ही प्यार है तो उन्हें पाकिस्तान जाकर राजनीति करनी चाहिए. आम आदमी पार्टी के धरना-प्रदर्शन को खालिस्तान का हाथ और समर्थन मिलता है. उन्होंने केजरीवाल पर देश बांटने का आरोप भी लगाया.
दिल्ली की अलग-अलग जगहों पर सोमवार को बीजेपी ने प्रदर्शन किया. जनकपुरी पंखा रोड पर दिल्ली बेजेपी की प्रवक्ता ने नेहा शालिनी दुआ के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. उन्होंने आम आदमी पार्टी को देश विरोधी काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल 26 जनवरी की परेड रोकने के लिए धरने पर बैठे थे. लालकिले की घटना के आरोपियों के साथ केजरीवाल खड़े थे, बालाकोट पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि यह देशद्रोही का काम कर रहे हैं. सरकार इस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही जनता के सामने सच आयेगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री जनता के साथ कितना धोखा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: UP Election 2022: चुनाव में हुई 'शोले' के गब्बर की एंट्री, केजरीवाल बोले- 'मां कहती है सो जा वरना...'
कुमार विश्वास के बयान ने राजनीतिक गलियारों में भूचाल ला दिया है. उस ब्यान को लेकर दिल्ली प्रदेश बीजेपी सड़क उतर कर केजरीवाल पर देशद्रोह के आरोप लगा रही है. जनकपुरी पंखा रोड पर नेहा शालनी दुवा प्रवक्ता बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ लेकर प्रदर्शन किया है. वही दिल्ली में निगम चुनाव नजदीक आ रहे है सड़क पर राजनीति के दूसरे की खूब हो रही है जनता देख रही है भारत सरकार जांच भी कर रही है. हालांकि कुमार विश्वास के ब्यान में कितनी सच्चाई है इस पर जांच चल रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप