नई दिल्लीः वेस्ट दिल्ली के बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने मोदी सरकार की 1 साल की उपलब्धियों को लेकर जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान सांसद ने मटियाला विधानसभा क्षेत्र में कोरोना से जागरूकता को लेकर पम्पलेट वितरित किए. सांसद प्रवेश शर्मा ने कहा कि लोगों के घर पर अखबार पहुंचने में काफी दिक्कतें हो रही है.
जनसंपर्क अभियान की शुरुआत
उन्होंने कहा कि न्यूज चैनल्स पर सिर्फ कोरोना महामारी के बारे में बताया जा रहा है. ऐसे में लोगों को सरकार की उपलब्धियां बताने के लिए बीजेपी द्वारा पूरे देश में जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की गई है. सांसद वर्मा ने बताया कि कोरोना से राहत कार्य, बचाव कार्य व सावधानियों को लेकर भी पम्पलेट वितरित किए गए.
सांसद वर्मा ने कहा कि बीजेपी नेता और कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों के घरों तक जा रहे हैं. इस दौरान कोरोना से बचाव के सारे उपाय किए जाते हैं. उन्होंने कहा कि इस अभियान से प्रधानमंत्री और जनता सीधा संपर्क हो पाएगा.