नई दिल्ली: बिंदापुर थाना एसएचओ अनिल बेरवाल ने अपने थाना इलाके में गरीब लोगों को मास्क बांटें और साथ ही बताया कि कोरोना महामारी से कैसे बचा जा सकता है और क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए.
फ्री में एसएचओ ने बांटे मास्क
बिंदापुर पुलिस स्टेशन के एसएचओ की ओर से मास्क बांटे गए. इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया. जिसमें लोगों को 6-6 फीट की दूरी पर खड़ा किया गया. इसके अलावा उन्होंने भारत सरकार के आरोग्य सेतु ऐप के बारे में भी बताया, जो लोगों को कोरोना वायरस से जुड़ी बातों के बारे में जानकारी देगा.
जरूरत पड़ने पर मास्क पहनकर घर से बाहर निकलने की हिदायत
इस दौरान बिंदापुर एसएचओ ने लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी. साथ ही ये निर्देश भी दिए कि जब तक कोई जरूरी काम ना हो, तब तक घरों से बाहर ना निकले. अगर निकलने की जरूरत पड़ती भी है, तो मास्क पहनकर ही निकले. पुलिसकर्मियों ने लोगों से डिस्टेंस मेंटेन करने की भी हिदायत दी है.
कई लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला
इसके साथ ही उन्होंने लोगों को चेतावनी भी दी कि कोई बिना वजह घर से बाहर निकला तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने ये भी बताया कि लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों को ऊपर बिंदापुर पुलिस ने अब तक कई लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है.