नई दिल्ली: द्वारका जिला पुलिस चोरी हुए और छीने गए मोबाइल फोन को बरामद करने की मुहिम चला रही है. इसी कड़ी में बिंदापुर थाना एसएचओ सतीश कुमार की देख-रेख में पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस और कॉल डिटेल रिकॉर्ड की मदद से चोरी के चार मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस की और चारों मोबाइल बरामद कर लिए.
ये भी पढ़ें:-नोएडा: शातिर चोर आया पुलिस के हाथ, राह चलते वारदात को देता था अंजाम
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार. जिनके पास से यह मोबाइल फोन बरामद किए गए पुलिस ने उन्हें नोटिस देकर छोड़ दिया है. यह मोबाइल फोन बरामद होने से बिंदापुर थाना के 4 मामलों का खुलासा हुआ है. जिसके बाद पुलिस टीम आगे की कार्रवाई कर रही है.