ETV Bharat / state

बिंदापुर पुलिस ने दो शातिर चोरों को दबोचा, आरोपी के खिलाफ 19 मामले पहले से दर्ज - बिंदापुर पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया

दिल्ली की बिंदापुर पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. दोनों ने इलाके में लोगों की नींद उड़ा रखी थी. इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने 11 मामलों को सुलझाने का दावा किया है.

delhi news
दिल्ली में चोरी की वारदात
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 10:01 AM IST

नई दिल्ली: बिंदापुर की आधा दर्जन कलोनी वालों की नींद उड़ाने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चांदी के जेवरात, भगवान लक्ष्मी-गणेश की चांदी की मूर्तियां, एलइडी टीवी, घड़ियां, स्पीकर और घरों के अन्य समान बरामद किए गए हैं. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 11 मामलों का सुलझाने का दावा किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राहुल दिवाकर उर्फ मनप्रीत और उसके साथी साहिल कुमार के रूप में हुई है. राहुल के ऊपर पहले से 19 मामले दर्ज है.

डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने बताया कि इलाके में लगातार हो रही चोरी की वारदात को देखते हुए एसीपी राजवीर सिंह लांबा की देखरेख में एसएचओ राजेश मलिक, हेड कॉन्स्टेबल लाल सिंह, राजूराम, रमेश, युवराज, कमल और कॉन्स्टेबल रितेश की टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया. इसी बीच पुलिस को एक सूचना मिली, जिसके आधार पर पुलिस ने ट्रेप लगाया और शाम के समय दोनों चोरों को धर दबोचा. पूछताछ में उन्होंने बताया की वे दोनों सुभाष पार्क, राजापुरी, सेवक पार्क, मनसाराम पार्क और मटियाला आदि कॉलोनी में हाल के दिनों में कई वारदात को अंजाम दिया है.

कीर्ति नगर में झपटमार गिरफ्तार

वेस्ट जिले के अलग-अलग थाना इलाके में बढ़ती चोरी की वारदात के बीच कीर्ति नगर पुलिस ने एक झपटमार को गिरफ्तार किया है. डीसीपी घनश्याम बंसल के अनुसार 10 मार्च को कीर्ति नगर थाना में तैनात एएसआई हरेंद्र कुमार, हेड कॉन्स्टेबल सागरमल और कॉन्स्टेबल रवि इलाके में पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे. पटरी पर बैठे एक युवक के हाव भाव संदिग्ध लग रहे थे. पुलिस को देखकर वह भागने लगा लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम संतोष बताया. उसने चोरी और स्नैचिंग की कई वारदात को अंजाम दिया था. उसने यह भी बताया कि उसे शराब की लत लगी हुई थी और उसके पास कोई काम नहीं था, तो उसने चोरी और झपटमारी शुरू कर दी. वह कीर्ति नगर नगर इलाके का ही रहने वाला है.

ये भी पढ़ें : वसंत कुंजः आवारा कुत्तों के काटने से बीते दो दिनों में दो बच्चों की मौत

नई दिल्ली: बिंदापुर की आधा दर्जन कलोनी वालों की नींद उड़ाने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चांदी के जेवरात, भगवान लक्ष्मी-गणेश की चांदी की मूर्तियां, एलइडी टीवी, घड़ियां, स्पीकर और घरों के अन्य समान बरामद किए गए हैं. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 11 मामलों का सुलझाने का दावा किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राहुल दिवाकर उर्फ मनप्रीत और उसके साथी साहिल कुमार के रूप में हुई है. राहुल के ऊपर पहले से 19 मामले दर्ज है.

डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने बताया कि इलाके में लगातार हो रही चोरी की वारदात को देखते हुए एसीपी राजवीर सिंह लांबा की देखरेख में एसएचओ राजेश मलिक, हेड कॉन्स्टेबल लाल सिंह, राजूराम, रमेश, युवराज, कमल और कॉन्स्टेबल रितेश की टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया. इसी बीच पुलिस को एक सूचना मिली, जिसके आधार पर पुलिस ने ट्रेप लगाया और शाम के समय दोनों चोरों को धर दबोचा. पूछताछ में उन्होंने बताया की वे दोनों सुभाष पार्क, राजापुरी, सेवक पार्क, मनसाराम पार्क और मटियाला आदि कॉलोनी में हाल के दिनों में कई वारदात को अंजाम दिया है.

कीर्ति नगर में झपटमार गिरफ्तार

वेस्ट जिले के अलग-अलग थाना इलाके में बढ़ती चोरी की वारदात के बीच कीर्ति नगर पुलिस ने एक झपटमार को गिरफ्तार किया है. डीसीपी घनश्याम बंसल के अनुसार 10 मार्च को कीर्ति नगर थाना में तैनात एएसआई हरेंद्र कुमार, हेड कॉन्स्टेबल सागरमल और कॉन्स्टेबल रवि इलाके में पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे. पटरी पर बैठे एक युवक के हाव भाव संदिग्ध लग रहे थे. पुलिस को देखकर वह भागने लगा लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम संतोष बताया. उसने चोरी और स्नैचिंग की कई वारदात को अंजाम दिया था. उसने यह भी बताया कि उसे शराब की लत लगी हुई थी और उसके पास कोई काम नहीं था, तो उसने चोरी और झपटमारी शुरू कर दी. वह कीर्ति नगर नगर इलाके का ही रहने वाला है.

ये भी पढ़ें : वसंत कुंजः आवारा कुत्तों के काटने से बीते दो दिनों में दो बच्चों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.