नई दिल्ली: पेट्रोलिंग के दौरान बिंदापुर पुलिस ने लोगों के फोन छीन कर नौ दो ग्यारह होने वाले एक शातिर स्नैचर को गिरफ्तार किया है. स्नैचर की पहचान किशन उर्फ बादशाह के रूप में हुई है. पुलिस लगातार आरोपी से पूछताछ कर रही है.
एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि बिंदापुर थाने के बीट स्टाफ हेड कांस्टेबल राजेंद्र, राजेश, कांस्टेबल महेश और राम अवतार पेट्रोलिंग कर रहे थे. उसी दौरान एक युवक ने पुलिस को स्नैचर के बारे में बताया, जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित से स्नैचर का हुलिया पूछ कर उसकी तलाशी शुरू कर दी. इसके कुछ देर बाद पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया. पीड़ित ने भी उस युवक को देखते ही पहचान लिया और पुलिस को बताया कि इसी शख्स ने इसका मोबाइल छीना था.
तलाशी में आोरोपी के पास से छीना हुआ मोबाइल फोन भी बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरा करने के बाद पीड़ित को वापस लौटा दिया. पूछताछ में पता चला कि आरोपी पहले भी स्नैचिंग के मामले में शामिल रहा चुका है.