नई दिल्ली: द्वारका डिस्ट्रिक्ट की बिंदापुर और डाबड़ी थाने की पुलिस टीम ने चोरी हुए 4 मोबाइल फोन को बरामद किया है. वहीं चोरी का मोबाइल इस्तेमाल करने वाले तीनों रिसीवर की पहचान कर उन्हें नोटिस देकर छोड़ दिया है.
चोरी हुए 4 मोबाइल फोन बरामद. डाबड़ी पुलिस ने 3 मोबाइल किए बरामद डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार टीम डाबड़ी थाने में मोबाइल चोरी के दो मामले दर्ज हुए थे.सीडीआर एनालिसिस और सीक्रेट इंफॉर्मेशन के आधार पर डाबड़ी थाने के हेड कांस्टेबल जगमोहन और कांस्टेबल किशन की टीम ने चोरी हुए मोबाइल को बिहार के सीतामढ़ी से ढूंढा है. वहीं डाबड़ी थाने के हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार और कांस्टेबल अजय ने चोरी हुए मोबाइल को नजफगढ़ से ढूंढने में कामयाबी पाई है. इसी तरह बिंदापुर थाने के हेड कांस्टेबल राजेंद्र और कांस्टेबल सुमित की टीम ने भी सीडीआर एनालिसिस की मदद से चोरी हुआ मोबाइल फोन को उत्तम नगर इलाके से बरामद कर उसे इस्तेमाल कर रहे व्यक्ति को नोटिस देकर छोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: विक्रम त्यागी को 100 से ज्यादा लाशों के बीच तलाश चुका है उनका परिवार
पुलिस टीम अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है किन लोगों ने यह मोबाइल किस से खरीदे थे. इससे पुलिस मोबाइल चुराने वाले चोरों को भी गिरफ्तार किया जा सकेगा.