ETV Bharat / state

धौला कुआं रोड पर ट्रक ड्राइवर की लापरवाही से बाइक चालक की हुई मौत, पुलिस ने चालक को किया गिरफ्तार - road accidents in delhi

राजधानी में ट्रक ड्राइवर की लापरवाही से रविवार रात एक बाइक चालक की मौत हो गई. मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है. Road Accidents In Delhi, Bike Driver Died Due to Negligence of Truck Driver

Bike driver died due to negligence of truck driver
Bike driver died due to negligence of truck driver
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 24, 2023, 9:17 AM IST

Updated : Oct 24, 2023, 9:37 AM IST

नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली के दिल्ली कैंट थाना इलाके में हुए रविवार रात ट्रक चालक की लापरवाही ने बाइक चालक की जान ले ली. अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं शव को पुलिस ने नजदीकी अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में पहचान के लिए रखवा दिया है. दरअसल पुलिस को एम्स ट्रामा सेंटर से सूचना मिली थी कि एक शख्स घायल अवस्था में लाया गया था, जिसकी मौत हो गई है. सूचना के बाद पुलिस टीम ने अस्पताल पहुंचकर छानबीन की, लेकिन मृतक के कपड़े से कोई ऐसे कोई कागजात नहीं मिले, जिससे उसकी पहचान की जा सके.

इसके बाद टीम मौके पहुंची तो महिपालपुर से धौला कुआं जाने वाले रास्ते पर बने फुट ओवर ब्रिज पर एक ट्रक और क्षतिग्रस्त बाइक मिली. वहां एक ट्रक ड्राइवर मिला, जिसकी पहचान राजू के रूप में हुई. उसने बताया कि रात में उसकी ट्रक खराब हो गई थी. इस दौरान पीछे से आ रही बाइक ट्रक में जा भिड़ी, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे एम्स के ट्रामा सेंटर में भेजा गया.

जांच में पुलिस को पता चला कि ट्रक खराब होने के बाद ड्राइवर ने न तो ट्रक की टेल लाइट जलाई थी और न ही कोई संकेत दिया था, जिससे कि पता लगे की ट्रक खराब है. इसी कारण बाइक ट्रक में जा भिड़ी. पुलिस बाइक के नंबर के आधार पर छानबीन कर रही है, ताकि बाइक सवार की पहचान हो सके. मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी मनोज सी ने बताया कि मृतक की उम्र 45 साल के आसपास है. वहीं ट्रक दिल्ली नंबर का है और सोमवार रात ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में पुलिस ने कई धाराओं में उसके खिलाफ मामला भी दर्ज किया है.

नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली के दिल्ली कैंट थाना इलाके में हुए रविवार रात ट्रक चालक की लापरवाही ने बाइक चालक की जान ले ली. अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं शव को पुलिस ने नजदीकी अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में पहचान के लिए रखवा दिया है. दरअसल पुलिस को एम्स ट्रामा सेंटर से सूचना मिली थी कि एक शख्स घायल अवस्था में लाया गया था, जिसकी मौत हो गई है. सूचना के बाद पुलिस टीम ने अस्पताल पहुंचकर छानबीन की, लेकिन मृतक के कपड़े से कोई ऐसे कोई कागजात नहीं मिले, जिससे उसकी पहचान की जा सके.

इसके बाद टीम मौके पहुंची तो महिपालपुर से धौला कुआं जाने वाले रास्ते पर बने फुट ओवर ब्रिज पर एक ट्रक और क्षतिग्रस्त बाइक मिली. वहां एक ट्रक ड्राइवर मिला, जिसकी पहचान राजू के रूप में हुई. उसने बताया कि रात में उसकी ट्रक खराब हो गई थी. इस दौरान पीछे से आ रही बाइक ट्रक में जा भिड़ी, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे एम्स के ट्रामा सेंटर में भेजा गया.

जांच में पुलिस को पता चला कि ट्रक खराब होने के बाद ड्राइवर ने न तो ट्रक की टेल लाइट जलाई थी और न ही कोई संकेत दिया था, जिससे कि पता लगे की ट्रक खराब है. इसी कारण बाइक ट्रक में जा भिड़ी. पुलिस बाइक के नंबर के आधार पर छानबीन कर रही है, ताकि बाइक सवार की पहचान हो सके. मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी मनोज सी ने बताया कि मृतक की उम्र 45 साल के आसपास है. वहीं ट्रक दिल्ली नंबर का है और सोमवार रात ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में पुलिस ने कई धाराओं में उसके खिलाफ मामला भी दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें-Cylinder Blast in Noida: नोएडा में हुए सिलेंडर ब्लास्ट में एक बच्चे की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई तीन

यह भी पढ़ें-Unsafe Delhi: तिलक नगर में स्विस महिला की बॉयफ्रेंड ने ही की थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Oct 24, 2023, 9:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.