ETV Bharat / state

द्वारका कोर्ट में बार एसोसिएशन की हड़ताल, सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की मांग - द्वारका कोर्ट में सुरक्षा पुख्ता करने की मांग

द्वारका कोर्ट बार रोहिणी कोर्ट में फायरिंग की घटना के बाद द्वारका जिला कोर्ट में आज वकीलों ने हड़ताल कर सुरक्षा बढ़ाने की मांग रखी. उन्होंने कहा कि द्वारका कोर्ट में 70 से अधिक जज और पांच हजार से अधिक कोर्ट बार मेम्बर हैं. वहीं हजारों की संख्या में लोग रोजाना यहां आते हैं. ऐसे में पुख्ता सुरक्षा होनी बहुत जरूरी है.

Bar Association strikes in Dwarka court
द्वारका कोर्ट में बार एसोसिएशन की हड़ताल
author img

By

Published : Sep 25, 2021, 9:41 PM IST

नई दिल्ली : रोहिणी जिला अदालत में शुक्रवार को हुई वारदात के बाद से जिला अदालतों के सारे वकील अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. जिला अदालतों के बार संगठनों की ऑर्डिनेशन कमिटी ने घटना की निंदा करते हुए एलान किया कि वे शनिवार को हड़ताल पर रहेंगे. ऐसे में द्वारका कोर्ट वकीलों ने एक दिवसीय कार्य नहीं करेंगे. रोहिणी कोर्ट घटना से वकीलों में काफी दहशत है और उन्होंने कोर्ट में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.

द्वारका कोर्ट में बार एसोसिएशन की हड़ताल
द्वारका कोर्ट के युवा वकीलों ने एकदिवसीय हड़ताल के दौरान सवाल उठाया कि अदालतों जैसी सुरक्षा जिला अदालतों में क्यों नहीं है. सभी वकील दहशत में हैं कि कब कौन अपराधी हमला कर दे. ऐसे में जिला कोर्ट अधिक सुरक्षा घेरा बने. वकीलों के मुताबिक, ऐसी घटनाएं जिला अदालत परिसरों में सुरक्षा व्यवस्था की कलई खोलती हैं. द्वारका कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल सिह ने कहा हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के अंदर सुरक्षा चाक चौबंद है, जबकि वहां पर किसी भी अपराधी को व्यक्तिगत तौर पर पेश नहीं किया जाता.


इसे भी पढ़ें: टिल्लू-गोगी गैंग में एक दशक से चल रही गैंगवार, अब तक 20 से ज्यादा मर्डर

जिला अदालतें, जहां छोटे से लेकर बड़े से बड़े अपराधियों को व्यक्तिगत तौर पर पेश किया जाता, वे सुरक्षा में खामी के चलते एनकाउंटर के लिए सबसे सुरक्षित जगह बनती जा रही है. द्वारका कोर्ट में अधिक सुरक्षा करने की भी जरूरत है. सभी वकील सुरक्षा नियमों का पालन करने को तैयार हैं.

इसे भी पढ़ें: रोहिणी कोर्ट हमले पर कांग्रेस ने केजरीवाल और केंद्र पर बोला हमला

द्वारका कोर्ट बार के मेम्बर राहुल त्यागी ने बताया रोहणी कोर्ट में हुई ऐसी घटनाएं पूरी तरह से सुरक्षा में खामी को दर्शाती हैं. फिर से कोई बड़ा घटना किसी जिला कोर्ट में ना हो, इसके लिये केंद्रीय सरकार और राज्य सरकार को सख्त कदम उठाना चाहिए. दिल्ली पुलिस को भी वकीलों के साथ मिलकर एक अच्छा कदम उठाना चाहिए, जिससे वकील अपनी सुरक्षा महसूस कर सकें.

नई दिल्ली : रोहिणी जिला अदालत में शुक्रवार को हुई वारदात के बाद से जिला अदालतों के सारे वकील अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. जिला अदालतों के बार संगठनों की ऑर्डिनेशन कमिटी ने घटना की निंदा करते हुए एलान किया कि वे शनिवार को हड़ताल पर रहेंगे. ऐसे में द्वारका कोर्ट वकीलों ने एक दिवसीय कार्य नहीं करेंगे. रोहिणी कोर्ट घटना से वकीलों में काफी दहशत है और उन्होंने कोर्ट में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.

द्वारका कोर्ट में बार एसोसिएशन की हड़ताल
द्वारका कोर्ट के युवा वकीलों ने एकदिवसीय हड़ताल के दौरान सवाल उठाया कि अदालतों जैसी सुरक्षा जिला अदालतों में क्यों नहीं है. सभी वकील दहशत में हैं कि कब कौन अपराधी हमला कर दे. ऐसे में जिला कोर्ट अधिक सुरक्षा घेरा बने. वकीलों के मुताबिक, ऐसी घटनाएं जिला अदालत परिसरों में सुरक्षा व्यवस्था की कलई खोलती हैं. द्वारका कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल सिह ने कहा हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के अंदर सुरक्षा चाक चौबंद है, जबकि वहां पर किसी भी अपराधी को व्यक्तिगत तौर पर पेश नहीं किया जाता.


इसे भी पढ़ें: टिल्लू-गोगी गैंग में एक दशक से चल रही गैंगवार, अब तक 20 से ज्यादा मर्डर

जिला अदालतें, जहां छोटे से लेकर बड़े से बड़े अपराधियों को व्यक्तिगत तौर पर पेश किया जाता, वे सुरक्षा में खामी के चलते एनकाउंटर के लिए सबसे सुरक्षित जगह बनती जा रही है. द्वारका कोर्ट में अधिक सुरक्षा करने की भी जरूरत है. सभी वकील सुरक्षा नियमों का पालन करने को तैयार हैं.

इसे भी पढ़ें: रोहिणी कोर्ट हमले पर कांग्रेस ने केजरीवाल और केंद्र पर बोला हमला

द्वारका कोर्ट बार के मेम्बर राहुल त्यागी ने बताया रोहणी कोर्ट में हुई ऐसी घटनाएं पूरी तरह से सुरक्षा में खामी को दर्शाती हैं. फिर से कोई बड़ा घटना किसी जिला कोर्ट में ना हो, इसके लिये केंद्रीय सरकार और राज्य सरकार को सख्त कदम उठाना चाहिए. दिल्ली पुलिस को भी वकीलों के साथ मिलकर एक अच्छा कदम उठाना चाहिए, जिससे वकील अपनी सुरक्षा महसूस कर सकें.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.