नई दिल्ली : रोहिणी जिला अदालत में शुक्रवार को हुई वारदात के बाद से जिला अदालतों के सारे वकील अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. जिला अदालतों के बार संगठनों की ऑर्डिनेशन कमिटी ने घटना की निंदा करते हुए एलान किया कि वे शनिवार को हड़ताल पर रहेंगे. ऐसे में द्वारका कोर्ट वकीलों ने एक दिवसीय कार्य नहीं करेंगे. रोहिणी कोर्ट घटना से वकीलों में काफी दहशत है और उन्होंने कोर्ट में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें: टिल्लू-गोगी गैंग में एक दशक से चल रही गैंगवार, अब तक 20 से ज्यादा मर्डर
जिला अदालतें, जहां छोटे से लेकर बड़े से बड़े अपराधियों को व्यक्तिगत तौर पर पेश किया जाता, वे सुरक्षा में खामी के चलते एनकाउंटर के लिए सबसे सुरक्षित जगह बनती जा रही है. द्वारका कोर्ट में अधिक सुरक्षा करने की भी जरूरत है. सभी वकील सुरक्षा नियमों का पालन करने को तैयार हैं.
इसे भी पढ़ें: रोहिणी कोर्ट हमले पर कांग्रेस ने केजरीवाल और केंद्र पर बोला हमला
द्वारका कोर्ट बार के मेम्बर राहुल त्यागी ने बताया रोहणी कोर्ट में हुई ऐसी घटनाएं पूरी तरह से सुरक्षा में खामी को दर्शाती हैं. फिर से कोई बड़ा घटना किसी जिला कोर्ट में ना हो, इसके लिये केंद्रीय सरकार और राज्य सरकार को सख्त कदम उठाना चाहिए. दिल्ली पुलिस को भी वकीलों के साथ मिलकर एक अच्छा कदम उठाना चाहिए, जिससे वकील अपनी सुरक्षा महसूस कर सकें.