ETV Bharat / state

नजफगढ़ में रेसलर बबीता फोगाट ने जरूरतमंदों को बांटा खाना - दिल्ली में बांटा खाना

दिल्ली में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित सुप्रसिद्ध भारतीय रेसलर बबीता कुमारी फोगाट गरीब और जरूरतमंद लोगों को खाना बांटती नजर आ रही है. रेसलर बबीता फोगाट ने नजफगढ़ में जरूरतमंदों को खाना बांटा. साथ ही पुलिसकर्मियों के काम की जमकर सराहना की.

babita phoghat distributing food
रेसलर बबीता फोगाट
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 1:47 PM IST

नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान गरीब और असहाय की लोगों की मदद के लिए दिल्ली पुलिस, प्रशासन और सामाजिक संस्थान तो पहले से ही कार्य कर रही थी. लेकिन अब ऐसे लोगों के लिए मशहूर हस्तियां भी पुलिस के साथ मिलकर गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद कर रही है. ये नजारा आप नजफगढ़ थाने का देख रहे हैं. जहां अर्जुन अवार्ड से सम्मानित सुप्रसिद्ध भारतीय रेसलर बबीता कुमारी फोगाट गरीब और जरूरतमंद लोगों को खाना बांटती नजर आ रही है.

रेसलर बबीता फोगाट ने की पुलिस की सराहना



पुलिस वालों की जमकर तारीफ की

बबीता के मुताबिक लॉकडाउन के इस संकट में जिस तरह दिल्ली पुलिस एक तरफ लोगों की सुरक्षा के लिए पेट्रोलिंग चेकिंग और उन्हें जागरूक करती नजर आ रही है. वहीं दूसरी तरफ जरूरतमंद, गरीब और असहाय लोगों को खाना भी उपलब्ध करा रही है. ये एक सच्ची देशभक्ति है जो पुलिस लगातार कर रही है. उन्होंने नजफगढ़ थाने में पुलिसकर्मियों की ओर से मास्क बनाने, खाना बनाने और उसके बाद अपनी ड्यूटी करने को लेकर उनकी जमकर तारीफ की. बताया कि असल में यही देश के सुपर हीरो है. जो लोगों को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.


पुलिस और प्रशासन के लिए चुनौती

उन्होंने बताया कि इस वायरस से लड़ने के लिए हर राज्य की पुलिस प्रशासन अपने अपने स्तर पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन इस बीच कुछ ऐसी घटनाएं सामने में आ रही है. जो पुलिस और प्रशासन के लिए चुनौती खड़ी कर रही हैं.

देश के लोगों से घरों में ही रहने की अपील की

इसके अलावा बबीता ने देश के लोगों से यह अपील भी की की है सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें. और घर में रहकर अपने आप को सुरक्षित रखें.

नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान गरीब और असहाय की लोगों की मदद के लिए दिल्ली पुलिस, प्रशासन और सामाजिक संस्थान तो पहले से ही कार्य कर रही थी. लेकिन अब ऐसे लोगों के लिए मशहूर हस्तियां भी पुलिस के साथ मिलकर गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद कर रही है. ये नजारा आप नजफगढ़ थाने का देख रहे हैं. जहां अर्जुन अवार्ड से सम्मानित सुप्रसिद्ध भारतीय रेसलर बबीता कुमारी फोगाट गरीब और जरूरतमंद लोगों को खाना बांटती नजर आ रही है.

रेसलर बबीता फोगाट ने की पुलिस की सराहना



पुलिस वालों की जमकर तारीफ की

बबीता के मुताबिक लॉकडाउन के इस संकट में जिस तरह दिल्ली पुलिस एक तरफ लोगों की सुरक्षा के लिए पेट्रोलिंग चेकिंग और उन्हें जागरूक करती नजर आ रही है. वहीं दूसरी तरफ जरूरतमंद, गरीब और असहाय लोगों को खाना भी उपलब्ध करा रही है. ये एक सच्ची देशभक्ति है जो पुलिस लगातार कर रही है. उन्होंने नजफगढ़ थाने में पुलिसकर्मियों की ओर से मास्क बनाने, खाना बनाने और उसके बाद अपनी ड्यूटी करने को लेकर उनकी जमकर तारीफ की. बताया कि असल में यही देश के सुपर हीरो है. जो लोगों को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.


पुलिस और प्रशासन के लिए चुनौती

उन्होंने बताया कि इस वायरस से लड़ने के लिए हर राज्य की पुलिस प्रशासन अपने अपने स्तर पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन इस बीच कुछ ऐसी घटनाएं सामने में आ रही है. जो पुलिस और प्रशासन के लिए चुनौती खड़ी कर रही हैं.

देश के लोगों से घरों में ही रहने की अपील की

इसके अलावा बबीता ने देश के लोगों से यह अपील भी की की है सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें. और घर में रहकर अपने आप को सुरक्षित रखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.