नई दिल्ली: बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस टीम एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से 32 कार्टून अवैध शराब बरामद की गई है. डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तस्कर का नाम पुनीत है जो रानी खेरा गांव का रहने वाला है.
1 किलोमीटर तक पीछा कर दबोचा
डीसीपी के मुताबिक बाबा हरिदास नगर एसएचओ जगतार सिंह की देख-रेख में हेड कॉन्स्टेबल राजवीर और कॉन्स्टेबल मुकेश पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात थे. इस दौरान उन्होंने ढिंचाऊं-बागडोला रोड पर एक सेंट्रो कार को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया. लेकिन ड्राइवर ने ये अनदेखा करते हुए वहां से भागने की कोशिश की. पुलिस स्टाफ ने गाड़ी का पीछा करना शुरू किया और लगभग 1 किलोमीटर तक पीछा कर उसे ओवरटेक कर लिया.
हरियाणा की शराब बरामद
जब गाड़ी की तलाशी ली गई, तो इसमें से 32 कार्टून अवैध शराब बरामद हुई. बरामद शराब केवल हरियाणा में बेचे जाने के लिए मान्य थी. पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वो एक संदीप नाम के व्यक्ति से ये गाड़ी लेकर आया है. जिससे वो नांगलोई इलाके में शराब डिलीवर करने जा रहा था.
इसके बाद पुलिस ने बाबा हरिदास नगर थाने में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. डीसीपी ने बताया कि शराब तस्कर पर नांगलोई और कंझावला थाने में एक्साइज एक्ट के तहत दो मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस सेंट्रो कार के मालिक का पता लगाने में जुटी हुई है.