ETV Bharat / state

आजादी का अमृत महोत्सव: बीएसएफ राजस्थान की 838 किलोमीटर की साइकिल रैली - बीएसएफ की साइकिल रैली

आजादी के अमृत महोत्सव पर राजस्थान के जैसलमेर से नई दिल्ली के राजघाट तक की एक साइकिल रैली को एसएचक्यू बीएसएफ जैसलमेर नॉर्थ से रवाना किया गया.

आजादी का अमृत महोत्सव
आजादी का अमृत महोत्सव
author img

By

Published : Sep 13, 2021, 12:55 PM IST

नई दिल्ली: आजादी के अमृत महोत्सव पर राजस्थान के जैसलमेर से नई दिल्ली के राजघाट तक की एक साइकिल रैली को एसएचक्यू बीएसएफ जैसलमेर नॉर्थ से रवाना किया गया. आईजी बीएसएफ, राजस्थान फ्रंटियर पंकज गूमर द्वारा 12 सितंबर को झंडी दिखाई गई.

दिल्ली मुख्यालय से बीएसएफ प्रवक्ता द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार इस फ्लैग ऑफ के मौके पर डीआईजी, एसएचक्यू बीएसएफ जेएसएमआर (उत्तर और दक्षिण), 46/191/104/154/149 बीएसएफ के कमांडेंट और एसएचक्यू जेएसएमआर (उत्तर) के सभी अधिकारी मौजूद थे.

बीएसएफ राजस्थान की 838 किलोमीटर की साइकिल रैली

ये भी पढ़ें- आजादी के अमृत महोत्सव: आईटीबीपी की साइकिल रैली, 10 दिनों में तय करेगी 384 किलोमीटर की दूरी

राजघाट, नई दिल्ली के लिए रैली में 3 अधिकारियों, 3 एसओ सहित 26 एडमिन स्टाफ के साथ कुल 15 साइकिल चालक जैसलमेर से चले. यह रैली 838 किलोमीटर की दूरी तय कर 2 अक्टूबर को राजघाट पहुंचेगी.

नई दिल्ली: आजादी के अमृत महोत्सव पर राजस्थान के जैसलमेर से नई दिल्ली के राजघाट तक की एक साइकिल रैली को एसएचक्यू बीएसएफ जैसलमेर नॉर्थ से रवाना किया गया. आईजी बीएसएफ, राजस्थान फ्रंटियर पंकज गूमर द्वारा 12 सितंबर को झंडी दिखाई गई.

दिल्ली मुख्यालय से बीएसएफ प्रवक्ता द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार इस फ्लैग ऑफ के मौके पर डीआईजी, एसएचक्यू बीएसएफ जेएसएमआर (उत्तर और दक्षिण), 46/191/104/154/149 बीएसएफ के कमांडेंट और एसएचक्यू जेएसएमआर (उत्तर) के सभी अधिकारी मौजूद थे.

बीएसएफ राजस्थान की 838 किलोमीटर की साइकिल रैली

ये भी पढ़ें- आजादी के अमृत महोत्सव: आईटीबीपी की साइकिल रैली, 10 दिनों में तय करेगी 384 किलोमीटर की दूरी

राजघाट, नई दिल्ली के लिए रैली में 3 अधिकारियों, 3 एसओ सहित 26 एडमिन स्टाफ के साथ कुल 15 साइकिल चालक जैसलमेर से चले. यह रैली 838 किलोमीटर की दूरी तय कर 2 अक्टूबर को राजघाट पहुंचेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.