नई दिल्ली: कोरोना महामारी के दौर में हल्के-फुल्के लक्षण वाले कोरोना मरीजों को अस्पताल पंहुचाने के लिए आम आदमी पार्टी ने मुफ्त ऑटो सेवा की शुरुआत की है. राज्यसभा सांसद संजय सिंह के कार्यालय के माध्यम से जरूरतमंद लोगों के लिए यह मुफ्त ऑटो सेवा का संचालन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- ऑक्सीजन संकट: कोरोना से जंग में केंद्र और दिल्ली एक जुट हो जाएं- हाईकोर्ट
लोगों की मदद के लिए 10 ऑटो संचालित
राज्यसभा सांसद ने बताया कि वर्तमान में 10 ऑटो चलाए जा रहे हैं. इनसे मरीजों को आसपास के अस्पतालों तक सही समय में पंहुचाने में मदद मिलेगी. इस ऑटो में सभी ड्राइवरों के लिए सुरक्षा के सभी उपकरण उपलब्ध होंगे. सभी से सहयोग की अपील की गई है. इस काम को पूरा करने में TYCIA फाउंडेशन के संचालक मोहित भी बढ़-चढ़ कर मदद कर रहे हैं. ऐसे समय में दिल्ली के लोगों की मदद के लिए आगे आना काफी महत्वपूर्ण है.
ऑटो बुक करने के लिए नंबर
ऑटो बुक करने के लिए कार्यालय के नंबर 9818430043 पर कॉल कर सकते हैं. या फिर TYCIA संस्था के नंबर 011-41236614 पर सम्पर्क कर सकते हैं.