ETV Bharat / state

दिल्ली में AATS की टीम ने किया ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार, चोरी की स्कूटी और मोटरसाइकिल बरामद

दिल्ली में AATS की टीम ने किया एक दोपहिया वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी की स्कूटी और मोटरसाइकिल बरामद हुई है. आकाश उर्फ राहुल नाम का यह चोर आदतन अपराधी है. इस पर ऑटो लिफ्टिंग के 9 मामले पहले से दर्ज बताए जा रहे हैं.

दिल्ली में AATS की टीम ने किया ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार
दिल्ली में AATS की टीम ने किया ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 6, 2022, 12:56 PM IST

नई दिल्ली : दक्षिण पश्चिम जिले के Anti-Auto Theft Squad (AATS) यानी एएटीएस स्टाफ की टीम ने क्षेत्र में स्नैचिंग और दोपहिया वाहनों की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक चोर को गिरफ्तार किया (Auto lifter arrested) है. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने उसके कब्जे से एक चोरी की स्कूटी और एक मोटरसाइकिल (scooty and motorcycle) बरामद की है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान नई दिल्ली के शाहपुर जाट निवासी आकाश उर्फ राहुल के रूप में की गई है. उस पर पहले से ही ऑटो लिफ्टिंग के 9 मामले दर्ज बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें :- Triple Murder Case: दिल्ली पुलिस ने चौथे आरोपी को बिहार से किया गिरफ्तार

एटीएस की टीम को दी गई थी जिम्मेदारी:साउथ वेस्ट दिल्ली के डीसीपी मनोज सी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिण पश्चिम जिले के क्षेत्र में हाल ही में दुपहिया वाहन चोरी की घटनाओं की तलाश में ऐसे मामलों पर अंकुश लगाने के लिए एटीएस की टीम को काम सौंपा गया था. टीम ने तकनीकी निगरानी का विश्लेषण किया और दक्षिण पश्चिम जिले के विभिन्न हॉटस्पॉट्स पर जाल बिछाए गए. इसके अलावा टीम ने इस संबंध में मुखबिरों को भी सक्रिय कर दिया. इसी बीच टीम को एक गुप्त सूचना मिली कि एक आदतन ऑटो लिफ्टर इलाके में आने वाला है. सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शेयर किया गया. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एसीपी देवेंद्र कुमार सिंह ने इंस्पेक्टर गौतम मलिक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जिसमें एएसआई अजय गुलिया, एएसआई प्रवीण, हेड कांस्टेबल रविंद्र, कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र को शामिल किया गया.



नशेड़ी और आदतन अपराधी है आरोपी : टीम ने एक जाल बिछाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ पर उसकी पहचान आकाश उर्फ राहुल के रूप में हुई. जांच करने पर चोरी की मोटरसाइकिल पाई गई. इसके अलावा उसके कहने पर ख्याला क्षेत्र से चुराई गई, एक स्कूटी को भी बरामद कर लिया गया. पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी आकाश नशेड़ी है और आदतन अपराधी है. वह दुपहिया वाहन चोरी करता है. पहले भी स्नैचिंग और चोरी के मामलों में शामिल रह चुका है. पुलिस ने आकाश को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें :- डी कंपनी से जुड़े मामले में दाऊद, छोटा शकील और अन्य के खिलाफ NIA की चार्जशीट

चोरी की स्कूटी और मोटरसाइकिल के साथ ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार

नई दिल्ली : दक्षिण पश्चिम जिले के Anti-Auto Theft Squad (AATS) यानी एएटीएस स्टाफ की टीम ने क्षेत्र में स्नैचिंग और दोपहिया वाहनों की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक चोर को गिरफ्तार किया (Auto lifter arrested) है. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने उसके कब्जे से एक चोरी की स्कूटी और एक मोटरसाइकिल (scooty and motorcycle) बरामद की है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान नई दिल्ली के शाहपुर जाट निवासी आकाश उर्फ राहुल के रूप में की गई है. उस पर पहले से ही ऑटो लिफ्टिंग के 9 मामले दर्ज बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें :- Triple Murder Case: दिल्ली पुलिस ने चौथे आरोपी को बिहार से किया गिरफ्तार

एटीएस की टीम को दी गई थी जिम्मेदारी:साउथ वेस्ट दिल्ली के डीसीपी मनोज सी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिण पश्चिम जिले के क्षेत्र में हाल ही में दुपहिया वाहन चोरी की घटनाओं की तलाश में ऐसे मामलों पर अंकुश लगाने के लिए एटीएस की टीम को काम सौंपा गया था. टीम ने तकनीकी निगरानी का विश्लेषण किया और दक्षिण पश्चिम जिले के विभिन्न हॉटस्पॉट्स पर जाल बिछाए गए. इसके अलावा टीम ने इस संबंध में मुखबिरों को भी सक्रिय कर दिया. इसी बीच टीम को एक गुप्त सूचना मिली कि एक आदतन ऑटो लिफ्टर इलाके में आने वाला है. सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शेयर किया गया. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एसीपी देवेंद्र कुमार सिंह ने इंस्पेक्टर गौतम मलिक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जिसमें एएसआई अजय गुलिया, एएसआई प्रवीण, हेड कांस्टेबल रविंद्र, कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र को शामिल किया गया.



नशेड़ी और आदतन अपराधी है आरोपी : टीम ने एक जाल बिछाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ पर उसकी पहचान आकाश उर्फ राहुल के रूप में हुई. जांच करने पर चोरी की मोटरसाइकिल पाई गई. इसके अलावा उसके कहने पर ख्याला क्षेत्र से चुराई गई, एक स्कूटी को भी बरामद कर लिया गया. पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी आकाश नशेड़ी है और आदतन अपराधी है. वह दुपहिया वाहन चोरी करता है. पहले भी स्नैचिंग और चोरी के मामलों में शामिल रह चुका है. पुलिस ने आकाश को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें :- डी कंपनी से जुड़े मामले में दाऊद, छोटा शकील और अन्य के खिलाफ NIA की चार्जशीट

चोरी की स्कूटी और मोटरसाइकिल के साथ ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.