नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में चाकूबाजी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. चाकूबाजी के दौरान कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जा रहे हैं तो कई लोगों ने अपनी गंवा दी है. ताजा मामला द्वारका जिला के नगली सकरावती इलाके की है. बीती रात बदमाशों ने तीन लोगों को चाकू मार दिया. चाकूबाजी के दौरान एक शख्स की मौत हो गई और दो लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. उसकी पहचान 33 साल के धर्मेंद्र के रूप में हुई है.
नगली के गोदाम में चाकूबाजी: द्वारका डीसीपी एम हर्षवर्धन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बीती रात 8:30 बजे के आसपास पुलिस को नगली सकरावती इलाके में झगड़े की सूचना मिली थी. मौके पर छानबीन में पता चला कि एक की मौत हो गई है और दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. यह वारदात नगली के एक गोदाम पर हुई है. मामले में मिली जानकारी के अनुसार एक शख्स संदिग्ध हालत में गोदाम में चोरी करने के लिए घुस रहा था. गोदाम में काम करने वाले वर्कर मौजूद थे, जिन्होंने संदिग्ध युवक को पकड़ लिया. उसी बीच उस संदिग्ध युवक की तरफ से काफी संख्या में लोग आ गए और उन्होंने गोदाम में काम कर रहे वर्कर की पिटाई कर दी. जानलेवा हमला कर दिया. उसके बाद पकड़े गए संदिग्ध युवक को छुड़ाकर सभी भाग गए.
ये भी पढ़ें: गीता कॉलोनी पार्क में युवक की हत्या, हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
जांच में जुटी पुलिस: इस मामले में नजफगढ़ थाना की पुलिस ने आईपीसी की धारा 302, 307,147, 148 और 149 के तहत नजफगढ़ थाना में एफआईआर दर्ज की है. इसमें दो आरोपियों की पहचान कर हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस आगे की छानबीन कर रही है. जिस युवक की हत्या हुई है उसके परिवारवालों को घटना की सूचना दे दी गई है. जाफरपुर कला के राव तुला राम हॉस्पिटल में धर्मेंद्र की बॉडी का पोस्टमार्टम कर पुलिस ने परिवार वालों को सौंप दिया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें: Teenager killed a boy In Delhi: दिल्ली में पिटाई का बदला लेने के लिए नाबालिग ने की हत्या, आरोपी अरेस्ट