नई दिल्ली:द्वारका के अक्षरधाम अपार्टमेंट में एक साथ कोविड पॉजिटिव के कई मामले मिलने की वजह से अपार्टमेंट को कंटेन्मेंट जोन में तब्दील कर दिया गया है, जिससे संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके.
ये है द्वारका सेक्टर 19 का अक्षरधाम अपार्टमेंट जिसे कंटेन्मेंट जोन बनाया गया है. दरअसल यहां एक साथ कई लोगों के कोरोना संक्रमित पाये जाने की वजह से अपार्टमेंट को कंटेन्मेंट बना दिया गया है.
संक्रमण से हो चुकी हैं कुछ मौतें
इससे पहले यहां के कुछ रेजिडेंट्स की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत भी हो चुकी है. उसके बाद यहां निकले कोरोना संक्रमण के एक साथ कई मामलों की वजह से इस अपार्टमेंट को कंटेन्मेंट जोन बनाया है.
सिविल डिफेंसकर्मी कर रहे निगरानी
लोग-बाग यहां से बाहर ना निकले या बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही बाहर निकलें, इसलिए यहां पर पुलिस के साथ सिविल डिफेंसकर्मी को भी निगरानी में लगाया गया है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबादः शराब दुकानों के खुलने और बंद होने के समय में हुआ बदलाव