ETV Bharat / state

मॉस्को जा रहे विमान का पायलट निकला कोरोना पॉजिटिव, आधे रास्ते वापस लौटा प्लेन

author img

By

Published : May 30, 2020, 8:51 PM IST

एयर इंडिया की ए-320 फ्लाइट ने शनिवार सुबह मॉस्को के लिए उड़ान भरी थी. जब फ्लाइट उज्बेकिस्तान एयरस्पेस में थी तभी अधिकारियों को पता चला कि विमान का पायलट कोरोना पॉजिटिव है. तत्काल पायलट को वापस बुला लिया गया.

Pilot of aircraft going to take Indians stranded in Russia turns out to be infected
रूस में फंसे भारतीयों को लेने जा रहे विमान का पायलट संक्रमित निकला

नई दिल्ली: वंदे भारत मिशन के तहत रूस में फंसे भारतीय नागरिकों को भारत वापस लाने के लिए मॉस्को जा रहे विमान का पायलट कोरोना पॉजिटिव निकला है. इसके कारण विमान को आधे रास्ते से वापस भारत बुला लिया गया. आदेश को मानते हुए पायलट विमान को वापस दिल्ली की ओर ले आया. विमान दोपहर करीब 12.30 बजे दिल्ली पहुंच गया. अब रूस में फंसे भारतीयों को लेना दूसरा विमान मॉस्को भेजा जाएगा. इसके बाद विमान शनिवार दोपहर करीब 12.30 बजे दिल्ली वापस लौट गया. विमान में कोई यात्री सवार नहीं था. वहीं विमान में सवार सभी क्रू के सदस्यों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. इधर डीजीसीए ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं.

रूस में फंसे भारतीयों को लेने जा रहे विमान का पायलट संक्रमित निकला
पॉजिटिव रिपोर्ट को पढ़ लिया था निगेटिव

एयर इंडिया के अधिकारी ने बताया कि विमान के उड़ान भरने से पहले पायलट सहित क्रू के सभी सदस्यों की जांच के साथ ही उनके रिपोर्ट की भी जांच होती है और रिपोर्ट निगेटिव होने पर ही उन्हें विमान में जाने की अनुमति होती है. पर शनिवार को मॉस्को ले जाने वाले विमान के एक पायलट की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. पर ग्राउंड टीम ने गलती से निगेटिव पढ़ लिया था और उसे उड़ने की मंजूरी दे दी थी.

रोजाना 300 से ज्यादा क्रू सदस्यों को होती है जांच

एयर इंडिया के अधिकारी ने बताया कि काम के दबाव की वजह से यह हुआ. रोजाना 300 से ज्यादा क्रू मेंबर की कोरोना जांच हो रही है. सभी की रिपोर्ट एक्सेल शीट में आती है. ग्राउंड टीम के सदस्य से यहीं पढ़ने में गलती हो गई.

नई दिल्ली: वंदे भारत मिशन के तहत रूस में फंसे भारतीय नागरिकों को भारत वापस लाने के लिए मॉस्को जा रहे विमान का पायलट कोरोना पॉजिटिव निकला है. इसके कारण विमान को आधे रास्ते से वापस भारत बुला लिया गया. आदेश को मानते हुए पायलट विमान को वापस दिल्ली की ओर ले आया. विमान दोपहर करीब 12.30 बजे दिल्ली पहुंच गया. अब रूस में फंसे भारतीयों को लेना दूसरा विमान मॉस्को भेजा जाएगा. इसके बाद विमान शनिवार दोपहर करीब 12.30 बजे दिल्ली वापस लौट गया. विमान में कोई यात्री सवार नहीं था. वहीं विमान में सवार सभी क्रू के सदस्यों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. इधर डीजीसीए ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं.

रूस में फंसे भारतीयों को लेने जा रहे विमान का पायलट संक्रमित निकला
पॉजिटिव रिपोर्ट को पढ़ लिया था निगेटिव

एयर इंडिया के अधिकारी ने बताया कि विमान के उड़ान भरने से पहले पायलट सहित क्रू के सभी सदस्यों की जांच के साथ ही उनके रिपोर्ट की भी जांच होती है और रिपोर्ट निगेटिव होने पर ही उन्हें विमान में जाने की अनुमति होती है. पर शनिवार को मॉस्को ले जाने वाले विमान के एक पायलट की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. पर ग्राउंड टीम ने गलती से निगेटिव पढ़ लिया था और उसे उड़ने की मंजूरी दे दी थी.

रोजाना 300 से ज्यादा क्रू सदस्यों को होती है जांच

एयर इंडिया के अधिकारी ने बताया कि काम के दबाव की वजह से यह हुआ. रोजाना 300 से ज्यादा क्रू मेंबर की कोरोना जांच हो रही है. सभी की रिपोर्ट एक्सेल शीट में आती है. ग्राउंड टीम के सदस्य से यहीं पढ़ने में गलती हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.