नई दिल्ली : नई दिल्ली के द्वारका जिला में प्यार के साइड इफेक्ट की अलग तस्वीर देखने को मिली है. दो सगे भाइयों ने लव मैरिज किया और पत्नी की मांगों को पूरी करने के लिए सड़कों पर शार्टकट कमाई का जरिया छूंढ निकाला और स्नैचर बन गए. आइए आपको बताते हैं पूरा मामला...
दरअसल, द्वारका में एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की पुलिस टीम ने दो स्नेचर को गिरफ्तार किया है, जो स्कूटी चुराकर उससे मोबाइल झपटमारी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. इनके पास से छीने गए तीन मोबाइल और चोरी की स्कूटी बरामद की गई है. गिरफ्तार किए गए झपटमारों की पहचान मनोज कुमार और विनोद कुमार के रूप में हुई है. दोनों सेक्टर 3 जेजे कॉलोनी द्वारका के रहने वाले हैं. सगे भाई भी हैं.
इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने द्वारका सेक्टर 23, द्वारका साउथ और तिलक नगर थाना के लूट के मामलों का खुलासा करने का दावा कर रही है. द्वारका डीसीपी ने बताया कि हाल के दिनों में हो रही स्नेचिंग की वारदात को देखते हुए एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड की टीम को मामले की जांच के लिए लगाया गया था. एसीपी ऑपरेशन की देखरेख में एएटीएस के इंस्पेक्टर, एसआई, एएसआई, हेड कांस्टेबल की टीम ने छानबीन शुरू की.
जिन-जिन जगहों पर झपटमारी की वारदात को अंजाम दिया गया था, वहां से सीसीटीवी फुटेज लिए गए. इस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों बदमाशों के बारे में पता लगाना शुरू किया. टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इंटेलीजेंस की मदद से आखिरकार उनकी पहचान पुलिस टीम ने कर ली. और फिर एक इनफॉरमेशन के आधार पर इन्हें बिंदापुर इलाके में ट्रैप लगाकर गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से छीने गए मोबाइल बरामद किए गए. जिस स्कूटी का ये इस्तेमाल कर रहे थे और उस पर सवार थे वो भी चोरी की निकली. पुलिस ने उसे भी जब्त कर लिया है.
पूछताछ में पुलिस को पता चला कि यह दोनों सगे भाई हैं. दोनों ने लव मैरिज की है, लेकिन बाद में पैसे की कमी को लेकर फिर आपस में पत्नी से झगड़ा होने लगा. पैसे की कमी को पूरा करने के लिए इन दोनों सगे भाइयों ने शॉर्टकट से पैसा कमाने की प्लानिंग की और ऐसी सोच के साथ ही स्कूटी चुराकर उससे मोबाइल झपटकर पैसा कमाने की प्लानिंग की और वारदात को अंजाम देने के लिए सड़क पर निकलकर स्नैचिंग का काम करते थे.
ये भी पढ़ें : हरी नगर थाना इलाके से शातिर ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, ऑनलाइन पेमेंट के जरिए पुलिस ने दबोचा
ये भी पढ़ें :दिल्ली में पटाखा बैन से व्यापारी भी नाराज, कहा- सरकार कोई वैकल्पिक व्यवस्था करें