ETV Bharat / state

Delhi Coaching Institute Fire: फायर बिग्रेड ने 387 इंस्टीट्यूट की जांच पूरी की, 3 जुलाई को हाईकोर्ट में होगी रिपोर्ट दाखिल - दिल्ली कोचिंग इंस्टीट्यूट अग्निकांड

दिल्ली के मुखर्जी नगर में हुई अग्निकांड के बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने कोचिंग इंस्टिट्यूट में फायर सेफ्टी इंतजाम को लेकर जांच का आदेश दिया था. इस मामले में फायर बिग्रेड, दिल्ली पुलिस, एमसीडी और दिल्ली सरकार को 3 जुलाई को जांच की रिपोर्ट सौंपनी है.

फायर बिग्रेड ने 387 इंस्टीट्यूट की जांच पूरी की
फायर बिग्रेड ने 387 इंस्टीट्यूट की जांच पूरी की
author img

By

Published : Jun 30, 2023, 8:09 PM IST

फायर बिग्रेड ने 387 इंस्टीट्यूट की जांच पूरी की

नई दिल्ली: दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में हाल के ही दिनों में कोचिंग इंस्टीट्यूट अग्निकांड में कई दर्जन स्टूडेंट घायल हुए थे. इस घटना के बाद हाईकोर्ट ने फायर सेफ्टी इंतजाम को लेकर कोचिंग इंस्टिट्यूट की जांच के आदेश दिए थे. इसी कड़ी में दिल्ली के सभी इलाकों में कोचिंग इंस्टिट्यूट की जांच फायर ब्रिगेड की टीम कर रही थी. यह जांच 21 जून से शुरू हुई और 28 जून तक चली.

फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि बुधवार तक फायर की टीमों ने 387 इंस्टिट्यूट की जांच पूरी कर ली है. यह रिपोर्ट पूरी तरह तैयार करके हाई कोर्ट में 3 जुलाई को सबमिट किया जाएगा. उसी दिन दिल्ली पुलिस, एमसीडी और दिल्ली सरकार की टीम भी अपना-अपना रिपोर्ट जमा करेगी. जिसके बाद आगे के आदेश पर इन कोचिंग इंस्टीट्यूट के बारे में गाइडलाइन जारी हो सकती है.

फायर डायरेक्टर ने बताया कि इसके लिए पांच अलग-अलग टीमें बनाई गई थी. यह टीम पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर, साउथ दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन, कालु सराय, भीकाजी कामा प्लेस, सेंट्रल दिल्ली के करोल बाग, वेस्ट दिल्ली के जनकपुरी और उत्तरी दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाकों में इंस्टीट्यूट की चेकिंग कर रही थी. उन्होंने बताया कि इंस्टीट्यूट की जांच असिस्टेंट डिविजनल ऑफिसर रैंक के अधिकारी कर रहे थे. अतुल गर्ग का कहना है कि जो जांच अभी तक हुई है, उनमें कई कोचिंग इंस्टीट्यूट में फायर फाइटिंग सिस्टम लगे मिले हैं. वहीं कई जगहों पर एक भी नहीं लगा हुआ है.

जांच के दौरान इन बातों का रखा गया ध्यान: इसमें खास करके यह ध्यान दिया जा रहा था कि इंस्टीट्यूट में क्या-क्या फायर सेफ्टी के इंतजाम है और क्या नहीं है. बिल्डिंग में 2 सीढ़ी बनी हुई है या नहीं?, बिल्डिंग की ऊंचाई कितनी है?, बिल्डिंग कब की बनी हुई है?, इंस्टीट्यूट में कितने स्टूडेंट की सिटिंग है? इंस्टीट्यूट ग्राउंड फ्लोर या ऊपरी मंजिल पर चल रहा है?, या पूरी बिल्डिंग ही इंस्टीट्यूट की है? इन सब बातों को नोट किया गया.

ये भी पढ़ें: Mukherjee Nagar Fire: मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में आग लगने से मची भगदड़, 25 छात्र घायल

स्टूडेंट और पेरेंट्स भी दें फायर डिपार्टमेंट को जानकारी: फायर ब्रिगेड ने कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ रहे स्टूडेंट और उनके पेरट्स से रिक्वेस्ट किया है, कि उन्हें अगर किसी भी इंस्टीट्यूट में फायर सेफ्टी इंतजाम को लेकर कोई लापरवाही नजर आती है. वह दिल्ली फायर ब्रिगेड से संपर्क कर सकते हैं. व्हाट्सएप के जरिए, मेल के जरिए, सोशल मीडिया के जरिए, उनका नाम गुप्त रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें: मुखर्जी नगर के कोचिंग में आगजनी के बाद हरकत में प्रशासन, बिल्डिंग पर लगे बोर्ड हटाने की कवायद शुरू

फायर बिग्रेड ने 387 इंस्टीट्यूट की जांच पूरी की

नई दिल्ली: दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में हाल के ही दिनों में कोचिंग इंस्टीट्यूट अग्निकांड में कई दर्जन स्टूडेंट घायल हुए थे. इस घटना के बाद हाईकोर्ट ने फायर सेफ्टी इंतजाम को लेकर कोचिंग इंस्टिट्यूट की जांच के आदेश दिए थे. इसी कड़ी में दिल्ली के सभी इलाकों में कोचिंग इंस्टिट्यूट की जांच फायर ब्रिगेड की टीम कर रही थी. यह जांच 21 जून से शुरू हुई और 28 जून तक चली.

फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि बुधवार तक फायर की टीमों ने 387 इंस्टिट्यूट की जांच पूरी कर ली है. यह रिपोर्ट पूरी तरह तैयार करके हाई कोर्ट में 3 जुलाई को सबमिट किया जाएगा. उसी दिन दिल्ली पुलिस, एमसीडी और दिल्ली सरकार की टीम भी अपना-अपना रिपोर्ट जमा करेगी. जिसके बाद आगे के आदेश पर इन कोचिंग इंस्टीट्यूट के बारे में गाइडलाइन जारी हो सकती है.

फायर डायरेक्टर ने बताया कि इसके लिए पांच अलग-अलग टीमें बनाई गई थी. यह टीम पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर, साउथ दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन, कालु सराय, भीकाजी कामा प्लेस, सेंट्रल दिल्ली के करोल बाग, वेस्ट दिल्ली के जनकपुरी और उत्तरी दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाकों में इंस्टीट्यूट की चेकिंग कर रही थी. उन्होंने बताया कि इंस्टीट्यूट की जांच असिस्टेंट डिविजनल ऑफिसर रैंक के अधिकारी कर रहे थे. अतुल गर्ग का कहना है कि जो जांच अभी तक हुई है, उनमें कई कोचिंग इंस्टीट्यूट में फायर फाइटिंग सिस्टम लगे मिले हैं. वहीं कई जगहों पर एक भी नहीं लगा हुआ है.

जांच के दौरान इन बातों का रखा गया ध्यान: इसमें खास करके यह ध्यान दिया जा रहा था कि इंस्टीट्यूट में क्या-क्या फायर सेफ्टी के इंतजाम है और क्या नहीं है. बिल्डिंग में 2 सीढ़ी बनी हुई है या नहीं?, बिल्डिंग की ऊंचाई कितनी है?, बिल्डिंग कब की बनी हुई है?, इंस्टीट्यूट में कितने स्टूडेंट की सिटिंग है? इंस्टीट्यूट ग्राउंड फ्लोर या ऊपरी मंजिल पर चल रहा है?, या पूरी बिल्डिंग ही इंस्टीट्यूट की है? इन सब बातों को नोट किया गया.

ये भी पढ़ें: Mukherjee Nagar Fire: मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में आग लगने से मची भगदड़, 25 छात्र घायल

स्टूडेंट और पेरेंट्स भी दें फायर डिपार्टमेंट को जानकारी: फायर ब्रिगेड ने कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ रहे स्टूडेंट और उनके पेरट्स से रिक्वेस्ट किया है, कि उन्हें अगर किसी भी इंस्टीट्यूट में फायर सेफ्टी इंतजाम को लेकर कोई लापरवाही नजर आती है. वह दिल्ली फायर ब्रिगेड से संपर्क कर सकते हैं. व्हाट्सएप के जरिए, मेल के जरिए, सोशल मीडिया के जरिए, उनका नाम गुप्त रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें: मुखर्जी नगर के कोचिंग में आगजनी के बाद हरकत में प्रशासन, बिल्डिंग पर लगे बोर्ड हटाने की कवायद शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.