नई दिल्ली: बेटे को गलत राह छोड़ कर सुधरने की सलाह देना एक माँ को महंगा पड़ गया, जिसकी कीमत उसे अपनी जान गंवा कर चुकानी पड़ी. मुंडका पुलिस ने एक महिला की गोली मार कर हत्या के मामले में आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. जिसकी पहचान संदीप के रूप में हुई है. ये मुंडका के सैनी चौपाल इलाके का रहने वाला है.
पुलिस के अनुसार 1 सितंबर को पीसीआर कॉल से एक महिला को फायर इंजरी की जानकारी मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम को दो मंजिले मकान के फर्स्ट फ्लोर पर खून फैला हुआ था. पुलिस को दोनों ही फ्लोर पर कुछ जिंदा और खाली कारतूस के साथ एक देशी कट्टा और एक डमी पिस्टल बरामद किया था.
ये भी पढ़ें: जेल में बंद आतंकी यासीन भटकल को चाहिए यूनानी इलाज, प्रशासन से की मांग
पुलिस के पहुंचने तक महिला को इलाज के लिए उसके परिजनों ने बालाजी एक्शन हॉस्पिटल भर्ती कराया. शुरुआत में पुलिस ने इस मामले में हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. इसके लिए पुलिस ने आरोपी के संभावित 100 ठिकानों पर छापेमारी की, 400 लोगों से पूछताछ की और 150 सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला.
मौके से फरार होने के बाद आरोपी ने अपना मोबाइल तोड़ कर फेंक दिया था. जिस वजह से पुलिस को उस तक पहुंचने में समय लग रहा था. इस दौरान महिला की हॉस्पिटल में मौत हो गयी जिस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच में जुट गई. वहीं जांच में जुटी मुंडका पुलिस के एसएचओ गुलशन नागपाल के नेतृत्व में एसआई रमेश, हेड कॉन्स्टेबल सुनील, हेड कॉन्स्टेबल रमेश, हेड कॉन्स्टेबल प्रवीण, कॉन्स्टेबल अनिल ने आखिरकार 8 दिनों की मशक्कत के बाद मुंडका इलाके से गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता का दिल्ली में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 2013 में उसकी शादी हुई थी और उसकी एक बेटी है. दोनों के बीच अनबन की वजह से दोनों अलग हो गए थे और उसकी पत्नी अपने मायके में रहने लगी थी. जिस वजह से वो तनाव में रहने लगा और उसे नशे की लत लग गई थी. जिस वजह से उसकी मां उसे लगातार टोकती थी. उस रात भी उसकी मां उसे गलत आदतों को छोड़ कर सुधार जाने की बात पर उसे फटकार लगा रही थी, जिस वजह से उसने गुस्से में उस पर गोली चला दी. फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इसने हथियार कहां और किससे लिया.