नई दिल्ली: छावला थाना इलाके में एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों पर एक-एक लाख का इनाम घोषित किया गया था. द्वारका जिला के एन्टी ऑटो थेफ़्ट स्क्वाड की टीम ने नाला रोड के पास ट्रैप लगाकर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
पिछले तीन महीने से तालाश में थी पुलिस
द्वारका डीसीपी सन्तोष मीणा ने बताया कि फरवरी के महीने में एक छावला थाना इलाके में एक प्रापर्टी डीलर नरेश कुमार की पांच लोगों ने मिलकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. इसके बाद पुलिस इन दोनों आरोपियों की तलाश में थी. इसके लिए इन पर 1 लाख का इनाम भी रखा गया था. इसी दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर द्वारका सेक्टर 16 के मेट्रो फ्लाईओवर नाला रोड के पास ट्रैप लगा कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के होमगार्ड खुद बना रहे खाना, जरूरतमंदों की मिटा रहे भूख
आरोपियों ने पुलिस पर ही तानी बंदूक
डीसीपी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर के जरिये इन आरोपियों के बारे में पता चला था. जिस पर एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह यादव की देखरेख में एएटीएस की टीम ने ट्रैप लगाया और आरोपी को सरेंडर करने के लिए कहा. लेकिन भागने की कोशिश में आरोपी ने पुलिस पर ही हथियार भी तान दिया. हालांकि टीम पहले से ही अलर्ट थी. जिसके चलते पुलिस ने आरोपियों को मौके पर ही धर दबोचा. इसके साथ ही उनके पास से हथियार भी बरामद कर लिया गया है. आरोपियों की पहचान नीरज तेहलान और नवीन उर्फ आशीष के रूप में हुई है.