नई दिल्ली: मंदिर मार्ग इलाके में लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हुए एक बदमाश को पालम से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान अरुण उर्फ पर्चा के रूप में की गई. पुलिस ने इसके पास से वारदात के दौरान इस्तेमाल किया गया रिक्शा बरामद किया है. उसके खिलाफ पहले भी छह आपराधिक मामले दर्ज हैं. हाल ही में वह पैरोल पर जेल से बाहर निकला था.
डीसीपी ईश सिंघल के अनुसार बीते 31 जुलाई को अरुण पर्चा ने अपने साथियों अनिल और ननकू के साथ शराब पी और रिक्शा पर घूमने लगा. रिक्शा खुद अरुण चला रहा था. इस दौरान उन्होंने एक शख्स को सुनसान जगह पर देखा और उसे पकड़ कर उसका मोबाइल फोन लूट लिया. उसने शोर मचाया. यहां पर पीड़ित ने जब शोर मचाया तो आसपास मौजूद लोगों ने उनमें से अनिल को पकड़ लिया जबकि अन्य फरार होने में कामयाब रहे. इनकी पहचान अरुण और ननकू के रूप में की गई थी. इस बाबत लूट का मामला दर्ज किया गया था. अनिल के पास से लूटा गया मोबाइल भी बरामद हो गया था.
कनॉट प्लेस एसीपी सिद्धार्थ जैन की देखरेख में मंदिर मार्ग एसएचओ विक्रमजीत सिंह और एएसआई विश्वजीत की टीम ने पूरे मामले की छानबीन शुरू की. पुलिस टीम ने कई जगह पर छापेमारी की लेकिन बदमाशों का पता नहीं लगा. हाल ही में उन्हें पता चला कि अरुण पालम में छिपा हुआ है. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने छापा मारकर उसे पकड़ लिया. उसकी निशानदेही पर वह रिक्शा बरामद हो गया, जिस पर सवार होकर उन्होंने वारदात को अंजाम दिया था. जांच में यह भी पता चला कि आरोपी लूट के मामले में पैरोल पर चल रहा था. पैरोल के दौरान ही उसने इस वारदात को अंजाम दिया. आरोपी बेरोजगार है और उसके खिलाफ झपटमारी और लूट के छह मामले दर्ज हैं.