नई दिल्ली : दिल्ली देहात के नजफगढ़ में दो महीना पहले नंदू गैंग के एक सदस्य पर गोलियां चलाकर सनसनी फैलाने वाले मंजीत महल गैंग के एक शार्प शूटर को द्वारका जिला के वाहन चोरी निरोधक दस्ता पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान दीपन के रूप में हुई है. नजफगढ़ में गोली चलाने के मामले में लोकल पुलिस को उसकी तलाश थी. इस पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है.
यह नंदू गैंग के मेंबर गौरव उर्फ मसाले वाला को जान से मारने की फिराक में था. डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि इसके पास से दो सोफिस्टिकेटेड पिस्टल और चार कारतूस भी बरामद किया गया है. बरामद हथियार का आरोपी ने नजफगढ़ इलाके में फायरिंग के दौरान इस्तेमाल किया था.
ये भी पढ़ें : श्रद्धा वॉकर मर्डर केस: तिहाड़ जेल पहुंचे आरोपी आफताब पर रखी जा रही खास नजर
पूछताछ में उसने बताया कि वह मंजीत महल गैंग के लिए काम करता है. फिलहाल यह नंदू गैंग के एक्टिव मेंबर गौरव उर्फ मसाले वाले को टारगेट कर रहा था. दो महीना पहले इसने गौरव पर गोली चलाई थी, लेकिन वह अपने आप को बचाने में कामयाब रहा. उसके बाद यह हथियार का इंतजाम कर उसे मारने की फिराक में था. पुलिस को मौके पर इसके पास से बरामद किए गए हथियार के अलावा इसकी निशानदेही पर इसके घर से भी हथियार और कारतूस बरामद किए गए. फिलहाल पुलिस इस चीज की जांच कर रही है कि इसके साथ और कौन-कौन लोग शामिल है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के बुराड़ी की नंगली पूना इब्राहिमपुर रोड का काम जल्द होगा शुरू